Advertisement

ट्रेंडिंग

म्यूजिक कंसर्ट में 20 हजार लोग थे मौजूद, धमाके के बाद ऐसा था मंजर

aajtak.in
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • 1/10

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाकों ने दहशत मचा दी. दो बम धमाकों में 19 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 59 से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

  • 2/10

 ये धमाका उस वक्त हुआ, जब मैनचेस्टर एरिना में अमेरिका सिंगर एरियाना ग्रांडे का कॉन्सर्ट चल रहा था.  धमाके के  वक्त इस कॉन्सर्ट में कुल करीब 20,000 लोग मौजूद थे.

  • 3/10

मारे गए लोगों के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. सिंगर ग्रांडे के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक वे इस हमले में सुरक्षित हैं.

Advertisement
  • 4/10

कंसर्ट के दौरान जैसे ही ब्लास्ट हुए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्टेज के आसपास मौजूद लोग चिल्लाने लगे. सभी लोग वहां से भागने की कोशिश करने लगे.

  • 5/10

पुलिस और ब्रिटेन सरकार इस हमले को आतंकी हमला मानकर चल रही है. फिलहाल पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया गया है.

  • 6/10

वैसे इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. इस हमले के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने अपना इलेक्शन कैम्पेन रोक दिया है और इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.

Advertisement
  • 7/10

इसके अलावा  मैनचेस्टर पुलिस ने शहर के कैथेड्रल गार्डन में भी एक बम को निष्क्रिय करने का दावा किया है. कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर एरेना से भी एक और जिंदा बम मिला है.

  • 8/10

एरिना के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया - "उनका फ्लैट एरिना के पास में है. धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी तादाद में लोग इधर-उधर भाग रहे थे."


  • 9/10

कॉन्सर्ट में मौजूद इसाबेल हॉजंस ने 'स्काई न्यूज' को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता इधर-उधर भाग रहा था. ब्लास्ट के बाद पूरा गलियारा धुंए से भर गया.

Advertisement
  • 10/10

पीएम नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.

Advertisement
Advertisement