Advertisement

ट्रेंडिंग

45 के हुए सौरव गांगुली, देखें बेटी सना के साथ खूबसूरत PHOTOS

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • 1/17

आजकल पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का जन्मदिन है. सौरव आज 45 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी बेटी सना गांगुली के बारे में. जहां बहुत से स्टार किड्स इंटरनेट पर छाए रहते हैं वहीं सना लाइमलाइट से दूर हैं. कुछ समय पहले सना ने अपने पिता के साथ फोटोशूट करवाया था. देखें- सौरव गांगुली की अपनी बेटी के साथ ये खूबसूरत तस्वीरें.

  • 2/17

सौरव गांगुली ने कुछ समय पहले अपनी बेटी सना के साथ फोटोशूट करवाया था. जिसे लेकर वो काफी चर्चा में भी रही थीं.

  • 3/17

सना ने यह फोटोशूट एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए करवाया था.

Advertisement
  • 4/17

इसके लिए सना ने पिंक कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी.

  • 5/17

सना की ये तस्वीरें उनकी मां डोना गांगुली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि 'अपने पिता के साथ मेरी छोटी सी सना का पहला फोटोशूट'.

  • 6/17

बता दें कि सना अभी 16 साल की हैं.

Advertisement
  • 7/17

सना भी अपनी मां डोना गांगुली की तरह ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं.

  • 8/17

यह डांस उन्होंने अपनी मां से ही सीखा है.

  • 9/17

दूसरे स्टार किड्स की तरह ही सना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
  • 10/17

सना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपने पेरेंट्स और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

  • 11/17


  • 12/17

इंस्टाग्राम पर सना के 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

  • 13/17

देखें सना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

  • 14/17


  • 15/17


  • 16/17


  • 17/17


Advertisement
Advertisement