उत्तराखंड के मसूरी में विंटर लाइन का नजारा देखने के लिए देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कोने-कोने से सैलानी इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि विंटर लाइन दुनिया में सिर्फ भारत के मसूरी, दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन और स्विट्जरलैंड में ही दिखाई देती है.
वैसे तो पहाड़ों की रानी मसूरी की प्राकृतिक खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है लेकिन इस पहाड़ी शहर को नेचर ने कई खूबसूरत और भी नजारे दिए हैं.
मसूरी में नवंबर माह से लेकर फरवरी के बीच कभी-कभी सूर्यास्त के बाद एक अनोखा नजारा पश्चिम दिशा के आसमान की ओर प्रकट होता है. एक रंग उभरता है मानों कुदरत ने ये तस्वीर सिर्फ मसूरी के लिए ही खींची हो. इसी रेखा को विंटर लाइन कहते हैं. जो भी इस रंगीन रेखा को देखता है, बस देखता ही रह जाता है.
वहीं, विंटर लाइन के बारे में अंग्रेजी लेखक गणेश सैली कहते हैं कि दुनिया में विंटर लाइन का नजारा स्विट्जरलैंड, केपटाउन और भारत में सिर्फ मसूरी में दिखाई देता है. मसूरी पहुंचे सैलानी विंटर लाइन को देखकर बेहद उत्साहित नजर आए.
वहीं, जानकारों का अपना अपना तर्क है. कुछ लोगों का कहना है कि विंटर लाइन के नाम से प्रसिद्ध ये नजारा दरअसल प्रकाश के किरणों का खेल है जहां रोशनियां अपना जादू बिखेरती है.