भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह एलओसी पार कर पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर पुलवामा का बदला ले लिया है.
भारतीय वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी पार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया.
भारत के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया. ये तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा-3 ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है.
जैसे ही भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन की खबर आई, सोशल मीडिया पर #Surgicalstrike2, #howsjaish #josh, #JAISH, #IndiaStrikesBack, #Balakot हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
सुबह-सुबह जब यह खबर आई तो गर्व से भारतीयों का सीना चौड़ा हो गया. पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद से ही पूरा देश बदले की मांग कर रहा था.
सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलवामा में कायराना आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से भी उनका हाल पूछ लिया.
एक यूजर ने लिखा, भारतीय सेना बहादुरी से लड़ाई करती है, ना कि पाक की तरह आत्मघाती हमले से.
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन में जैश के कई ठिकाने तबाह कर आतंकियों के हौंसले पस्त कर दिए.
वहीं, एक यूजर ने लिखा, #surgicalstrike2... how's the Khauff Pakistan?
इसमें कोई शक नहीं, भारतीयों का जोश इस वक्त बहुत हाई है.
पाकिस्तान शायद अब अपनी नापाक हरकतों से तौबा कर ले.
सुबह 3.30 बजे एलओसी पार कर भारतीय वायुसेना ने स्ट्राइक कर पाकिस्तान को हैरान कर दिया.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान गीदड़भभकियां ही देते रह गए और भारतीय वायुसेना के जवान आतंकी ठिकानों को जाकर तबाह कर आए.
कई यूजर्स ने इसे एक शुरुआत भर बताया और कहा कि पाकिस्तान अभी और तबाही के लिए तैयार रहे.
कई यूजर्स इस वक्त पाकिस्तान की हालत को लेकर फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.