कर्नाटक चुनाव में 239 रैली करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी रविवार की सुबह सिंगापुर पहुंच गए. ऐसा माना जाता है कि चुनावी गतिविधियों से कुछ समय के लिए दूर होने के लिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि, वे कर्नाटक का रिजल्ट आने से पहले सोमवार शाम लौट जाएंगे. आइए जानते हैं कर्नाटक चुनाव प्रचार में मेहनत करने वाले और नेता मतदान के बाद कहां बिजी हो गए...
कर्नाटक चुनाव में काफी व्यस्त रहने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में हैं. मोदी सरकार के चार साल इसी महीने पूरे होने जा रहे हैं. बीजेपी ने '48 साल बनाम 48 महीने' का नारा दे रखा है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 2019 के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
वहीं, कर्नाटक चुनाव प्रचार के ठीक बाद मोदी नेपाल पहुंच गए थे. वहां उन्होंने कई मंदिरों में पूजा अर्चना की थी और नेपाल के नेताओं से मिले थे. इसके बाद वे 12 मई को ही लौट आए थे.
वहीं, राहुल गांधी चुनाव के बाद संभवत: दिल्ली में ही हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर एनएसयूआई के पब्लिक पॉलिसी कोर्स की जानकारी दी थी. 15 मई को रिजल्ट आने के बाद राहुल गांधी 17 और 19 मई को रैली करने छत्तीसगढ़ जाएंगे.
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनाव बाद रविवार को पार्टी समर्थकों को कहा था- वीकेंड मनाइए. उन्होंने एग्जिट पोल को अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन करार दिया था.