अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए अदिति ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आप सभी
के आशीर्वाद से वैवाहिक नवजीवन की शुरुआत कर रही हूं, इस सुअवसर पर आप सभी
के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद की आकांक्षी आपकी अपनी बेटी' #अदितिअंगदसिंह.
वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में अदिति ने लिखा- 'एक पिता की सबसे बड़ा सपना
उसकी बेटी की शादी करनी होती है, पापा आप ने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी
चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है. I love
you papa, I miss you papa'
हाल में अदिति ने महिलाओं के शादी और काम एक साथ करने को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर आपत्ति जाहिर की थी. उन्होंने शादी के बाद भी रायबरेली में ही काम करने का फैसला किया है.
अदिति सिंह ने बताया था कि उनके पति अंगद से रिश्ता उनके पिताजी अखिलेश सिंह ने ही तय किया था. अंगद का परिवार भी पुराना कांग्रेसी है. वहीं, अदिति के पिता यूथ कांग्रेस में रहे थे.
अदिति ने कहा था कि उनके पिताजी ऐसा दामाद चाहते थे जो बेटी के सियासी करियर को समझे. अदिति ने कहा कि रायबरेली उनकी
जिम्मेदारी है और वे इसे छोड़कर नहीं जाएंगी.
बता दें कि अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अगस्त 2019 में अखिलेश सिंह
का निधन हो गया था.
अदिति के पिता अखिलेश सिंह रायबरेली से लगातार पांच बार विधायक रहे थे. 2017 से अदिति सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रही हैं.
अदिति ने कहा था कि रायबरेली उनकी जिम्मेदारी है और उनका दिल इसके लिए पूरी
तरह समर्पित है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ शुरुआत है, वे शादी के बाद कभी
भी विकास का काम करने से रुकेंगी नहीं.