असम के अमचंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में एक 10 साल का हाथी दलदल में फंस गया. इसके बाद उसे दूसरे हाथी ने बाहर निकाला.
हाथी के कीचड़ में फंसने के बाद फॉरेस्ट ऑफिसर्स ने एक पालतू हाथी को बुलाया और फंसे हाथी की मदद की.
पहले फंसे हुए हाथी के चोट को कम करने की कोशिश की गई, ताकि वह खुद से ही बाहर आ सके.
बताया जाता है कि फंसे हुए हाथी के पैरों में चोट आ गई.
कई बार हाथी खाने की तलाश में दलदल की ओर चले जाते हैं.
सहायता के लिए बुलाए गए हाथी ने सूंड से दूसरे हाथी को बाहर किया.
फंसे हाथी की मदद करते दूसरे हाथी.