पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी घुसपैठ पर आक्रामक जवाब देते हुए भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में पाक आर्मी की पोस्ट तबाह कर दी है. आइए जानते हैं सेना से इसके लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया...
खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना ने एंटी टैंक मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर, ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर और 106 एमएम आरसीएल का इस्तेमाल किया.
एंटी टैंक मिसाइल इतना पॉवरफुल होता है कि इससे हथियारों से लैस पूरी टैंक नष्ट किया जा सकता है.
कार्रवाई का 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. 18 सेकेंड में पाकिस्तानी पोस्ट पर एक के बाद एक 10 धमाके दिखाई दिए.
इस हमले में पाकिस्तान की चौकी तो तबाह हो गई है लेकिन उसे कितना नुकसान हुआ है इसबारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है, और सीमा पार भेजती है.
हालांकि, पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट किया कि नौशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी पोस्टों की तबाही और पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर फायरिंग का दावा पूरी तरह से गलत है.