दुनिया भर में कोविड की दूसरी लहर के बाद से ही हर तरफ एक बार फिर डर का माहौल है जिसका सीधा असर हर जगह देखने को मिल रहा है, चाहे वह खेल जगत ही क्यों न हो. अब Manchester United के कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों ने रविवार को कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना दी. पॉजिटिव रिपोर्ट वाले लोगों को प्रशिक्षण से पहले ही घर भेज दिया गया और प्रीमियर लीग को अधिसूचित किया गया। Manchester United(Man Utd) मंगलवार को ब्रेंटफोर्ड(Brentford) के खिलाफ अगला पीएल(PL) मैच खेलेगा। देखें वीडियो.