मनी हाइस्ट की कहानी शब्दों में पिरोना मुमकीन नहीं है... प्रोफेसर का दिमाग घोड़े की तरह तेज इस सीजन में भी चल रहा है.. बैंक ऑफ स्पेन से सोने की चोरी वाला खेल जारी है.. हर बार पुलिस को चकमा मिल रहा है.. कर्नल तमायो जिसे प्रोफेसर से हर बार मात मिली.. लेकिन ये सीजन इंडियन फैंस के लिए काफी खास रहा... दरअसल, इस सीजन के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे Youtuber Bhuvam Bam. जो मनी हास्ट के स्टार कास्ट के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं... Netflix ने Bhuvan Bam का एक Vlog जारी किया है जिसमें वो मनी हास्ट के किरदारों से मिल रहे है.. Professor यानी Álvaro Morte ने इंडियन फैंस के लिए एक खास मेसेज भी दिया हैं.