THE BATMAN Trailer Out: हॉलीवुड की सबसे चर्चित सुपरहीरो फिल्म सीरीज बैटमैन का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार के ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक मिल रही है. साथ ही साथ फिल्म में दिखाई देने वाले नए बैटमैन रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) के किरदार के बारे में भी और अच्छे से दिखाया गया है. बैटमैन (The Batman) एक ऐसी सीरीज है जो सभी सुपरहीरो सीरीज से अलग और खास रही है. इसके पुराने पार्ट्स को खूब ढ़ेर सारे अवॉर्ड मिले हैं और इसे आज भी सबसे बेस्ट सुपरहीरो फिल्म सीरीज माना जाता है.