Kanpur Gutkha Man: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुंह में गुटखा भरे हुए मोबाइल पर बात करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शोभित पांडे नाम के इस शख्स को यूजर्स 'गुटखा मैन' के नाम से बुला रहे हैं. स्टेडियम के बाहर आजतक से बात करते हुए गुटखा मैन ने बताया कि उस दिन वे गुटखा नहीं मीठी सुपारी खा रहे थे. साथ ही शोभित का कहना है कि इस घटना के बाद वे गुटखा खाना छोड़ देंगे.