Palak Patta Chaat : आज हम आ गए हैं दिल्ली के कृष्णा नगर के एफ ब्लॉक मार्केट में. यहां हम ट्राय करने वाले हैं एक अनोखी चाट. मतलब चाट तो आपने बहुत खाई होगी. लेकिन पालक पत्ते की चाट शायद ही खाई होगी. तो आइए फिर चखते हैं राजा की स्पेशल पालक पत्ते की चाट. ये पालक पत्ता चाट तैयार कैसे होती है. इसके कारिगरों से आइए जानते हैं. और इसके स्वाद के बारे में भी आपको बताते हैं.