इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद हर किसी का सपना होता है कि वो लाखों की नौकरी करें. लेकिन आज ट्रेंड बदल रहा है. अब युवाओं का रुझान नौकरियों की तरफ नहीं कारोबार की ओर तेजी से बढ़ा है. आज हम आपको ऐसी ही दो बहनों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद अपनी मेहनत से अपना ब्रांड खड़ा किया है. हम बात कर रहे हैं तान्या विश्वास और सुजाता विश्वास की. इन दोनों ही बहनों ने कुछ ही वर्षों में सुता साड़ी के नाम से एक बड़ा ब्रांड खड़ा किया है. तो आइए जानते हैं कि इन दोनों बहनों कैसे महज 6 लाख रुपये से खड़ी की करोड़ों की कंपनी? वीडियो देखें.