Maharashtra के Nashik में एक घोड़े की कीमत ने सबको को दंग कर दिया है! काले रंग के इस घोड़े की कीमत 5 करोड़ रुपये लगाई है. यानी घोड़े की कीमत में आपको दिल्ली-एनसीआर में आलीशान कोठी मिल जाएगी. फिर भी घोड़े के मालिक ने उसे बेचने से इनकार कर दिया. घोड़े का रंग काला और नाम 'रावण' है. घोड़े के मालिक असद सैयद ने बताया कि उसके घोड़े की खासियत उसकी हाइट (Height) है, साथ ही दावा किया कि उसके घोड़े की हाइट का पूरे महाराष्ट्र में घो़ड़ा नहीं है. वीडियो देखें.