दिल्ली की सबसे महंगी की मिठाई इन दिनों में खूब चर्चा में है. अगर इस मिठाई का स्वाद लेना चाहते तो हैं आपको एक पीस के लिए 800 रुपये चुकाने होंगे. मिठाई का एक किलो का भाव 16 हजार रुपये है. सोने के भाव वाली इस नायाब मिठाई की कीमत जितनी ऊंची है, उतनी ही दिलचस्प इसके तैयार करने की कहानी. गोल्डन कलर की ये मिठाई दिल्ली के शगुन स्वीट्स में किस तरह से तैयार की जाती है. फैक्ट्री से लेकर दुकान तक पहुंचने की इसकी पूरी डिटेल बताएं. उसके पहले ये जानिए इस मिठाई को बनाने का आइडिया कहां से आया? वीडियो देखें.