बीते समय में Loan लेने वाले सभी भारतीय Credit Score के महत्व को अच्छी तरह से समझ चुके हैं. समय पर किश्ते चुकाकर इसमें सुधार किया जा सकता है. जो अगले Loan को ना केवल आसानी से दिलाता है बल्कि उसके लिए Interest Rate भी कम होती है. हालांकि, इसके खराब होने पर बैंकों और उसके वित्तीय संस्थानों से कर्ज मिलने में दिक्कतें आती हैं. अब Credit Score खराब होने पर कुछ और दिक्कतों का सामना करना लोगों को पड़ सकता है. आने वाले समय में बीमा कंपनियां खराब Credit Score वाले ग्राहकों को बीमा देने के लिए मना कर सकती हैं. स्टॉक ब्रोकर्स निवेशकों का Demat Account खोलने से इनकार कर सकते हैं. वीडियो देखें.