लोहड़ी पंजाबी कल्चर में बहुत बड़ा पर्व माना जाता है. बोनफायर के चारो ओर लोग इकट्ठा होकर पंजाबी पारंपरिक गानों पर थिरकते हैं और ढोल पर डांस करते हैं. यह त्योहार अग्नि और सूर्य भगवान को अर्पण होता है. नॉर्थ कल्चर में इसे बहुत जोर-शोर से मनाया जाता है. गुड़, रेवड़ी और पॉपकॉर्न से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जाता है. इस त्योहार पर बॉलीवुड में कई गाने बने हैं. इनमें से एक शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का हिट गाना 'लोड़ी' काफी वायरल रहता है. यह गाना शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर जारा' का है. इस गाने को अबतक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.