Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का कोई भी गाना आता है तो धमाल ही मचाता है. खेसारी का म्यूजिक वीडियो तोहरा अखियां के कजरा झगरा देले बा (Tohra Akhiya Ke Kajra Jhagra Kara Dele Ba) यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने में खेसारी लाल (Khesari lal yadav) और महिमा सिंह (Mahima Singh) की कैमिस्ट्री काफी जच रही है. इस गाने को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं. देखें पूरा वीडियो..