दुनिया में महिलाएं अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. आज हर क्षेत्र में महिलाएं ना सिर्फ जा रही हैं बल्कि वहां अपना परचम भी लहरा रही हैं. ऐसी ही कुछ सशक्त महिलाएं हैं चीन की सेना में जितनी काबिल हैं उतनी ही कातिल भी हैं. चीन की ये लेडी ब्रिगेड कातिल ब्रिगेड के नाम से जानी जाती है. देखें ये रिपोर्ट और समझें क्यों.