सूर्यदेव 12 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इस राशि में सूर्य की स्थिति मध्यम मानी जाती है. इस दौरान सूर्य शनि के घर में तो होगा लेकिन अपने भाव पर दृष्टि के कारण मजबूत होगा. केतु पहले से ही कुंभ राशि में विद्यमान है, इसलिए सूर्य और केतु एक साथ हो जाएंगे.
सूर्य और केतु आपस में शत्रु हैं और दोनों के एक साथ होने से उपद्रव की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. ज्योतिष से जानिए सूर्य के राशि परिवर्तन का महत्व और साथ ही जानिए अपना गुडलक.