भारतीय पंचांग का पहला महीना चैत्र है, चित्रा नक्षत्र से संबंध रखने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में वसंत का अंत और ग्रीष्म का आरंभ होता है. इस महीने से ज्योतिष का गहरा संबंध है. इस बार चैत्र का महीना 2 मार्च से 31 मार्च तक रहेगा. जानिए चैत्र माह का महत्व और साथ ही जानिए अपना गुडलक.