iPhone 12 Studio लॉन्च, जानिए क्या है ये फ़ीचर और कैसे करें यूज

Apple iPhone 12 Studio Launch: iPhone 12 सीरीज को मैगसेफ ऐक्सेसरीज के साथ ऑनलाइन ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने iPhone 12 Studio लॉन्च किया है.

Advertisement
iPhone 12 Pro Max iPhone 12 Pro Max

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • Apple iPhone 12 Studio लॉन्च, ऑनलाइ कर सकेंगे मैगसेफ ट्राई
  • iPhone 12 Studio मोबाइल और टैब बेस्ड है आप इसे लैपटॉप से ऐक्सेस नहीं कर सकते

Apple ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही Magsafe ऐसेसरीज भी पेश किए गए हैं. कंपनी ने iPhone 12 Studio लॉन्च किया है जहां आप ऑनलाइन मैगसेफ ऐक्सेसरीज ट्राई कर सकेंगे.

Apple Studio को मोबाइल और टैबलेट से ऐक्सेस कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर iPhone 12 सीरीज के साथ वर्चुअल मैगसेफ ऐक्सीरज लगा कर देख सकेंगे कि फोन केस और वॉलेट के साथ कैसा दिखेगा.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि इस बार iPhone 12 सीरीज़ के बैक पर मैगनेटिक फ़ीचर है जिसकी वजह से मैगसेफ वायरलेस चार्जर या वॉलेट चिपक जाते हैं. iPhone 12 Studio के ज़रिए आप अलग अलग केस को फ़ोन के साथ लगा कर देख सकते हैं.

केस, वॉलेट और मनपसंद कलर सेलेक्ट करने के बाद आप इसे अपना नाम दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर iPhone 12 By XYZ. इसे अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं औऱ बाद में इस कॉम्बिनेशन को खरीद सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले Apple Watch Studio भी कंपनी लेकर आई थी जिसमें भी इसी तरह का एक्स्पीरिएंस दिया जाता है.

iPhone 12 Studio ऐक्सेस कैसे करें?

अगर आप iPhone 12 Studio को कंप्यूटर के ज़रिए ऐक्सेस करने की कोशिश करेंगे तो आपको एक QR कोड स्कैन करने को कहा जाएगा जिसे स्कैन करके आप मोबाइल पर पहुँच सकते हैं.

Advertisement

मोबाइल में इसे ओपन करने के लिए https://experience.apple/iphone पर जाना है. यहाँ जा कर Get Started को टैप करना है.

देखें: आजतक LIVE TV

अब आपको iPhone 12 सीरीज़ में से एक सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. इनमें से एक सेलेक्ट करके Design का ऑप्शन चुनना है इसके बाद फोन का कलर सेलेक्ट करना है.

फ़ोन का कलर सेलेक्ट करने के बाद केस और वॉलेट चुनना है. इसके बाद Continue करना है और इसे फिर आप अपने नाम से सेव कर सकते हैं और चाहें तो ख़रीद भी सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement