स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान? इन तरीकों से Wi-Fi कनेक्शन को करें फास्ट

अगर बार-बार नेट स्लो की दिक्कत आ रही है तो इसकी कई वजह हो सकती हैं. अगर Wi-Fi की स्पीड लगातार कम आ रही है तो आप इसे चेक करके ठीक सकते हैं.

Advertisement
WiFi WiFi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • अगर बार-बार नेट स्लो की दिक्कत आ रही है तो इसकी कई वजह हो सकती हैं
  • Wi-Fi Analysis ऐप की मदद से आप Wi-Fi चैनल्स और फ्रीक्वेंसी को एनालाइज कर सकते हैं

स्लो इंटरनेट से कई तरह की दिक्कतें होती हैं. अगर आप इंटरनेट पर कोई जरूरी काम कर रहे हैं और आपका नेट स्लो हो जाए तो पूरा काम अटक जाता है.

गेमर्स को भी नेट स्लो होने से काफी परेशानी आती है. अगर आपने ज्यादा स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान ले रखा है लेकिन आपकी नेट स्पीड उससे काफी कम रहती है.

आपके डिवाइस पर कई बार वीक Wi-Fi कनेक्शन की वजह स्पीड स्लो हो जाती है. इसकी एक वजह Wi-Fi राउटर और आपके डिवाइस के बीच दूरी हो सकती है. इसके अलावा भी कई वजहें हो सकती हैं जिन्हें ठीक करके आप नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

Wi-Fi Analysis ऐप की मदद से आप Wi-Fi चैनल्स और फ्रीक्वेंसी को एनालाइज कर सकते हैं. अगर आपको ये ऐप वीक चैनल्स के बारे में बताता है तो आपको इसे बदलने की जरूरत है. इसके लिए आपको राउटर सेटिंग में जाना होगा. 

सेटिंग को आप किसी ब्राउजर पर ओपन कर सकते हैं. राउटर सेटिंग में जाने के बाद आपको अपनी आईडी पासवर्ड से इसमें से लॉगिन करना होगा. चैनल बदलने के लिए आपको वायरलेस सेटिंग में जाकर एडवांस सेटिंग में जाना होगा. 

यहां पर आपको ऑप्टिमम कनेक्शन को सेलेक्ट करते सेटिंग को सेव कर देना है. इसके बाद अपने राउटर को रिस्टार्ट कर दें ताकि नई सेटिंग अप्लाई हो सके.

अगर इसके बाद भी आपको स्लो कनेक्शन की दिक्कत आ रही है तो आपके इंटरनेट प्रोवाइडर से आपको कॉन्टैक्ट करना होगा. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement