5G Network पर जल्दी खत्म हो रहा है डेटा? कई दूसरे नुकसान भी हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स

Disadvantage Of 5G: जियो और एयरटेल ने 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. क्या 5G के लिए आप पूरी तरह से तैयार हैं? क्योंकि इस सर्विस का आपकी जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ने वाला है. इसमें ज्यादा डेटा खर्च होगा, ज्यादा पैसे खर्च होंगे और तो और आपके फोन की बैटरी भी तेजी से खत्म होगी. आइए जानते हैं क्यो कुछ नुकसान सहने पड़ सकते हैं आपको.

Advertisement
5G Network पर तेजी से खत्म होगा डेटा (फोटो- Unsplash) 5G Network पर तेजी से खत्म होगा डेटा (फोटो- Unsplash)

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

5G सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है. कई शहरों में यूजर्स इसे यूज भी कर पा रहे हैं. नए जनरेशन के नेटवर्क पर आपको बेहतर स्पीड तो मिलेगी. साथ ही कई दूसरे फायदे भी होंगे. ऐसे ही आपको कई नुकसान भी होंगे. यानी ये सर्विस आपको सिर्फ फायदा ही फायदा नहीं देगी बल्कि इसके कई नुकसान भी होने वाले हैं. 

Advertisement

हाल में ही कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि 5G नेटवर्क पर उनका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. ये लाजमी है, क्योंकि इस पर आपको बेहतर स्पीड और इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल रही है.

जिसकी वजह से आपका डेटा 4G के मुकाबले जल्दी खत्म होगा. ऐसे ही कुछ नुकसान के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो आपको 5G की वजह से झेलने पड़ सकते हैं. 

तेजी से डेटा खत्म होना

सबसे जरूरी और पहला पॉइंट तेजी से डेटा खत्म होने का है. 4G स्पीड पर आप चाहे जो भी काम करते हों, उसमें अच्छा खासा डेटा खत्म होता है. वहीं 5G पर आपको बेहतर स्पीड मिलेगी. ऐसे में शायद आप डेटा लिमिट पर ना ध्यान दें और इस बीच आपका डेटा तेजी से खत्म होगा.

वीडियो कंजम्पशन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. YouTube पर ज्यादातर लोग Auto Video Quality में वीडियोज देखते हैं. इस सेटिंग की वजह से नेटवर्क की क्वालिटी के हिसाब से डेटा खर्च होता है.

Advertisement

ऐसे में 5G नेटवर्क पर आपको बेहतर क्वालिटी का वीडियो कंटेंट मिलेगा, जिसमें स्टैंडर्ड के मुकाबले ज्यादा डेटा खर्च होता है. इससे डेटा लिमिट जल्द ही खत्म हो सकती है. OpenSignal की एक पुरानी रिपोर्ट की मानें तो 5G नेटवर्क पर यूजर्स का डेटा खर्च लगभग 2.5 गुना बढ़ सकता है.

क्या 5G में ज्यादा डेटा खर्च होता है? 

ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर ज्यादा डेटा खर्च होता है. बल्कि स्थिति किसी भी नेटवर्क पर स्टैंडर्ड है. यानी नेटवर्क चाहे 3G हो 4G हो या फिर 5G, जिस ऐप पर जितना डेटा खत्म होना है उतना ही होगा. अंतर है तो सिर्फ इंटरनेट स्पीड का. 100MB का कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने में किसी भी नेटवर्क पर 100MB डेटा ही कंज्यूम करेगा. 

... तो भी 5G पर जल्द डेटा क्यों खत्म हो रहा है? 

वैसे तो इस सवाल का जवाब हम ऊपर ही दे चुके हैं, लेकिन यहां हम इसे और ज्यादा आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अंतर ये होता है कि जहां 3G नेटवर्क पर आप किसी 500MB के ऐप को कई मिनट में डाउनलोड करेंगे.

वहीं 4G पर ये कुछ मिनट्स और 5G पर कुछ सेकेंड्स में डाउनलोड हो सकता है. उस ऐप को डाउनलोड होने में निश्चित डेटा खर्च हुआ है. अतिरिक्त डेटा बचे हुए वक्त में किसी दूसरे डेटा हंगरी ऐप को यूज करने से खत्म होता है.

Advertisement

किसी ऐप को पहले आप 5 मिनट में डाउनलोड करते थे, तो उस बीच आप दूसरे डेटा यूजेज को हॉल्ट कर देते हैं. वहीं जब ये ऐप कुछ सेकेंड्स में डाउनलोड होता है, तो आप किसी भी सर्विस को हॉल्ट नहीं करते हैं. इस वजह से आपका डेटा तेजी से खत्म होगा. 

बैटरी भी तेजी से खत्म होगी? 

चूंकि तेज डेटा पर आपके फोन को ज्यादा काम करना पड़ेगा. इसकी वजह से आपका डेटा भी तेजी से खत्म होगा. कई लोगों को आपने देखा होगा कि बैटरी बचाने के लिए वे इंटरनेट ऑफ कर देते हैं. 5G पर जब आप ज्यादा डेटा यूज करेंगे, तो निश्चित रूप से आपके फोन की बैटरी पर भी इसका असर पड़ेगा. 

खर्च होंगे ज्यादा पैसे?

5G आने पर आपको सिर्फ फोन की बैटरी और डेटा कंजम्पशन की ही चिंता नहीं करनी होगी. बल्कि आपको अपने रिचार्ज प्लान्स पर भी ध्यान देना होगा. 5G प्लान्स को लॉन्च करते वक्त कंपनियां अपने ARPU को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगी, जिसकी वजह से रिचार्ज प्लान्स की कीमत निश्चित तौर पर बढ़ेगी. ऐसे में आपका खर्च बढ़ना तय है. 

4G डिवाइसेस को करना होगा अपग्रेड 

वैसे तो इसके लिए आपको कोई मजबूर नहीं करेगा, लेकिन 5G सर्विस यूज करने के लिए आपको 5G स्मार्टफोन की जरूरत होगी. ऐसे में आपको नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ सकता है. दूसरा नुकसान जो इससे जुड़ा है वो है आपके फोन की रिसेल वैल्यू कम होना. 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ने के साथ ही आपके पुराने 4G फोन की वैल्यू भी घट जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement