चालान से लेकर पेट्रोल तक, अपनी गाड़ी पर कितना किया खर्च? सिर्फ चंद क्लिक से निकलेगी पूरी हिस्ट्री

Cred Garage: आपने पूरे साल अपना गाड़ी पर कितना खर्च किया है? बहुत ही आसानी से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. दरअसल, एक ऐप पर इस तरह का कमाल का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि पूरे साल आपने अपनी कार या बाइक पर कितने पैसे खर्च किए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
एक साल में कार पर कितना किया खर्च? एक साल में कार पर कितना किया खर्च?

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

कार हो या बाइक एक साल में आप इन पर कितना खर्च करते हैं? क्या कभी इसका हिसाब किया है. शायद कुछ लोगों ने किया हो और कुछ ने नहीं किया हो, लेकिन आपका ये काम बहुत ही आसानी से एक ऐप की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आपका काम ऑटोमेटिक हो जाएगा. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं Cred की. इस ऐप पर आपको एक खास फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी कार या बाइक की पूरी डिटेल्स को ट्रैक कर सकते हैं. मसलन कितने का पेट्रोल भराया, कितने रुपये सर्विस में खर्च किए और कितने रुपये का चालान हुआ. इन सभी की मदद से आप पता कर सकते हैं आपको कार या बाइक चलाने में कितना खर्च आता है. 

क्या करना होगा? 

सबसे पहले आपको Cred ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स की मदद से अकाउंट क्रिएट करना होगा. ऐप पर एक फीचर Garage के नाम से मिलता है. इस फीचर पर आपको क्लिक करना होगा. वैसे तो ये ऐप आपकी कार या बाइक की डिटेल्स ऑटोमेटिक फीच कर लेता है. 

ये भी पढ़ें- एक तरफ चार्ज होगा फोन, दूसरी तरफ खाली होता रहेगा बैंक अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती

Advertisement

हालांकि, कई बार आपको इनकी डिटेल्स मैन्युअली भी एंटर करनी होती है. गाड़ी की डिटेल्स को मैन्युअली एंटर करने के लिए आपको अपनी वीकल का नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद ऐप खुद-ब-खुद दूसरी डिटेल्स को फीच कर लेगा. अगर आप एक से ज्यादा वीकल यूज करते हैं, तो उन्हें भी ऐड कर सकते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान

इस ऐप पर आपको अपनी कार या बाइक से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिल जाएंगी. आपको इस पर ट्रैफिक चालान, पेट्रोल का खर्च, इंश्योरेंस और दूसरी डिटेल्स मिल जाएंगी. ध्यान रहे कि बाइक या कार पर आपने कितना खर्च किया, इसका पता तभी चलेगा जब आप रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे. 

ये भी पढ़ें- दिवाली के दिन गूगल पर लोग क्या कर रहे थे सर्च? CEO सुंदर पिचाई ने खोला राज

अगर आप इस पैसे को कैश पे करते हैं, तो ऐप इन डिटेल्स को कलेक्ट नहीं कर पाएगा. बता दें कि Cred एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है. इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए करते हैं. ये ऐप आपको कई सारे ऑफर्स एक जगह पर देता है और क्रेडिट कार्ड यूज करने के तरीकों को आसान बना देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement