Web Summit Lisbon में वैसे तो कई तरह के रोबोट्स देखने को मिले. लेकिन Boston Dynamics का ये सिक्योरिटी रोबोट्स बेहद खास रहा. ये सिक्योरिटी रोबोट्स काफी पॉपुलर है. इसे खास कर सिक्योरिटी के लिए यूज किया जाता है. इसमें कई सेंसर्स लगे होते हैं जो रियल टाइम काम करते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास. देखें Video.