दो डिस्प्ले वाला Mi 11 Ultra भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

Mi 11 Ultra शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसे अगले महीने भारत लाया जा रहा है.

Advertisement
Mi 11 Ultra Mi 11 Ultra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • Xiaomi भारत में Mi 11 Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है.
  • Mi 11 Ultra में कैमरा मॉड्यूल के पास सेकंड्री स्क्रीन है.

Xiaomi ने हाल ही में चीन में Mi 11 सीरीज लॉन्च किया है. ये कंपनी के लिए फ्लैगशिप सीरीज है. इसके तहत Mi 11 Ultra भी लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में खास ये है कि इसके रियर कैमरे के पास भी डिस्प्ले दी गई है. 

Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी भारतीय मार्केट में 23 अप्रैल को लॉन्च कर रही है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement

मनु जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि Mi 11 Ultra अब तक का सबसे प्रीमियम और बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. उन्होंने इसे सुपर फोन बताया है और DXO का हवाला देते हुए वर्ल्ड बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन भी बताया है. 

भारत लॉन्च के लिए एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें 23 अप्रैल के साथ फोन की तस्वीर है. बता दें कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स आ चुके हैं, क्योंकि इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. 

Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच की क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapodragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए घए हैं. एक 50 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस भी 48 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में एक  सेकंड्री स्क्रीन भी है फोन के पीछे कैमरा मॉड्यूल के पास है.

Advertisement

सेकंड्री स्क्रीन पर नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे और कैमरा मिररिंग के लिए इसे यूज किया जा सके. ये ऑलवेड ऑन डिस्प्ले के तरह भी काम करेगी. फोन IP68 रेटिंग है यानी ये वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है. 

Mi 11 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. ये रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G का सपोर्ट दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement