Twitter एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है और इसकी शुरुआत साल 2006 के जुलाई में हुई थी. इसको डेवलप करने में जैक डोर्सी का साथ उनके दोस्त नोआ ग्लास ने दिया था. इसके बाद जैक डॉर्सी ने साल 2015 से 2021 तक ट्विटर की कमान संभाली. आइए जानते हैं कि जॉक डॉर्सी कौन है और उन्होंने ट्विटर की शुरुआत कैसे की. ट्विटर के साथ उनका सफर कैसा रहा है?
इससे पहले हम आपको यह भी बता दें कि जैक डोर्सी जब ट्विटर के सीइओ थे उस दौरान वे भारत दौरे पर भी आ चुके हैं. तब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद डोर्सी ने मीटिंग की एक तस्वीर शेयर की थीं और लिखा था कि हमारे साथ समय गुजारने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आपके साथ वैश्विक संवाद के महत्व के बारे में चर्चा करके मैं पसन्न हूं. ट्विटर के लिए आपके सुझाव का धन्यवाद. यह ट्वीट 13 नवंबर 2018 को किया था.
ट्विटर और भारत सरकार के विवाद की शुरुआत 2021 से होती है. हालिया चर्चा की वजह भी 2021 ही है. विवाद शुरू होता है किसान आंदोलन को लेकर. ट्विटर का कहना है कि सरकार ने प्लेटफॉर्म पर कई अकाउंट्स को बैन करने के लिए कहा था, जिससे उन्होंने इनकार दिया. इसके बाद फरवार के आखिर में नए आईटी नियमों का सरकार ने ऐलान किया.
ट्विटर ने इन नियमों को अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया. हालांकि, लंबे विवाद के बाद ट्विटर को नए नियमों को मानना ही पड़ा, लेकिन इस दौरान ट्विटर ने तत्कालीन उप राष्ट्रपति का ब्लू टिक रिमूव किया. संबित पात्रा के एक ट्वीट को Manipulated Media लेबल किया. इतना ही नहीं तत्कालीन आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को लॉक भी किया गया.
जैक डोर्सी का जन्म साल 1976 में अमेरिका के सेंट लुइस में हुआ था. पढ़ाई के बाद उन्होंने प्रोग्रामर के तौर पर काम करना शुरू किया. बताते चलें कि फरवरी 2006 में जैक डोर्सी ने ट्विटर का आइडिया अपने दोस्त नोआ ग्लास से शेयर किया था. इसके बाद दोनों ने इसपर काम शुरू किया, हालांकि बाद में नोआ ग्लास को ट्विटर से ही निकाल दिया गया था.
फरवरी 2006 में जैक डोर्सी और नोआ ग्लास ने मिलकर ट्विटर पर काम करना शुरू किया. दरअसल, इन दोनों को लेकर एक कहानी है कि दोनों नशे में थे और उस दौरान जैक डॉर्सी ने कहा कि उन्हें एक ऐसी वेबसाइट बनानी है, जिस पर लोग अपना करेंट स्टेटस बताएं. वे क्या कर रहे हैं और क्या सोच रहे हैं?.
इसके बाद एक ऑफिस मीटिंग के दौरान सभी से आइडिया मांगा था. जैक ने आइडिया कागज पर लिखकर दिया और नोआ ने डोर्सी के इस प्लान का नाम 'twttr' दिया. Twitter का शुरुआती नाम यही था. 22 मार्च 2006 को डोर्सी ने पहला ट्वीट किया और लिखा, just setting up my twttr यानी 'बस अपने twttr को सेटअप कर रहा हूं'.
जैक डॉर्सी ने बीते साल ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था और फिर उन्होंने BlueSky नाम का ऐप आईओएस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया. यह ठीक ट्विटर का ही रिब्रांडेड वर्जन लगता है और डोर्सी ने इसमें डिसेंट्रीलाइज्ड कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया है.
जैक डॉर्सी अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. डॉर्सी के कार्यकाल में ट्विटर ने कई सख्त फैसले भी लिए. जहां ट्विटर उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाने का फैसला लिया. इतना ही नहीं ट्विटर द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था. हालांकि एलॉन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद Donald J. Trump का अकाउंट सक्रिय कर दिया है.
डोर्सी ने 29 नवंबर 2021 को Twitter CEO पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद स्पेस एक्स कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म की कमान संभाली. एलॉन मस्क ने आते ही कई बड़े बदलाव किए. शुरुआती महीने में कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. इसके साथ ही पेड ब्लू टिक बैज की शुरुआत की है.
aajtak.in