WhatsApp ने वेकेशन मोड पर फिर काम किया शुरू, जानें इस फीचर के बारे में

ऐसी जानकारी सामने आई है कि WhatsApp ने फिर से वेकेशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को नया मैसेज आने के बावजूद आर्काइव किए गए चैट्स का म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • अंडर डेवलपमेंट है वेकेशन मोड फीचर
  • लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में स्पॉट किया गया ये फीचर
  • मीडिया गाइडलाइन्स भी जारी करने की तैयारी में कंपनी

ऐसी जानकारी सामने आई है कि WhatsApp ने फिर से वेकेशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को नया मैसेज आने के बावजूद आर्काइव किए गए चैट्स का म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा.

मौजूदा वक्त में वॉट्सऐप अपने यूजर्स को चैट्स का आर्काइव करने की सुविधा देता है, लेकिन जैसे ही एक नया मैसेज आता है, यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन पॉप-अप हो जाता है. हालांकि, वेकेशन मोड इस एबिलिटी को डिसेबल कर देगा.

Advertisement

आपको बता दें इस फीचर के बारे में एक साल पहले रिपोर्ट्स मिली थीं. लेकिन बाद में शायद वॉट्सऐप ने इस पर काम करना बंद कर दिया था. हालांकि, अब लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा अपडेट में ये बात सामने आई है कि वॉट्सऐप ने नए वेकेशन मोड फीचर पर फिर से काम शुरू कर दिया है.

एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप v2.20.199.8 बीटा को रिलीज किया गया है और फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo ने कोड से नए फीचर का पता लगाया है.

इस बार भी वेकेशन मोड को अंडर डेवलपमेंट पाया गया है. यानी लेटेस्ट बीटा के यूजर्स भी इस फीचर को अभी नहीं देख पाएंगे. जैसा कि हमने ऊपर बताया इस फीचर की मदद से नया मैसेज आने के बाद भी अपने चैट्स आर्काइव में रखने में मदद मिलेगी.

एंड्रॉयड के लिए आए लेटेस्ट वॉट्सऐप v2.20.199.8 बीटा से ये भी पता चला है कि कंपनी मीडिया गाइडलाइन्स भी जारी करने की तैयारी कर रही है. ये गाइडलाइन्स तब के लिए होंगी जब यूजर्स इमेज, वीडियो या GIFs पर इंटरैक्टिव एनोटेशन ऐड करेंगे.

Advertisement

इससे यूजर्स को चैट, ग्रुप या स्टेटस अपडेट के लिए इमेज भेजते वक्त टेक्स्ट, इमोजी और स्टिकर्स को बेहतर तरीके से अलाइन करने में मदद मिलेगी. हालांकि, ये फीचर भी अभी अंडर डेवलपमेंट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement