स्मार्टअप के लिए सुनहरा मौका! Qatar दे रहा 100 मिलियन डॉलर का फंड, Web Summit में शामिल हुए कई भारतीय स्टार्टअप

Summit Qatar 2024 का आयोजन कतर फाइनेंशियल सेंटर (QFC) में किया गया. इस दौरान कतर ने एक नई पहल शुरू की, जिसकी मदद से इस देश में कोई भी स्टार्टअप आकर काम कर सकता है, उनकी सहायता के लिए यहां 828 करोड़ रुपये के फंड का इंतजाम किया गया है. यह फंड कतर डेवलपमेंट बैंक (QDB)देगी. इस प्रोग्राम का नाम Startup Qatar Investment Program है. कतर ने टैक्स छूट और रजिस्ट्रेशन में भी डिस्काउंट का ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Web summit Qatar Web summit Qatar

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कतर की राजधानी दोहा में हाल ही में Web Summit Qatar 2024 का आयोजन संपन्न हुआ. अगले साल फिर से Web Summit Qatar का आयोजन होगा और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. 

Web Summit Qatar में यहां Start-up Qatar ने सभी को अट्रैक्ट किया. कतर में होने वाला यह पहला एक बड़ा टेक इनोवेशन इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के स्टार्टअप और टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया. वेब समिट कतर के दौरान एक स्टार्टअप इनवेस्टमेंट प्रोग्राम से भी पर्दा उठाया. यहां कोई भी स्टार्टअप हिस्सा रजिस्ट्रेशन करा सकता है और योजनाओं और फंड का फायदा ले सकता है. 

Advertisement

इस फंड का इंतजाम कतर के डेवलपमेंट बैंक (QDB) ने किया. इस प्रोग्राम का मकसद कतर देश में टेक कंपनियों का सेटअप लगाना है 
और पहले से मौजूद कंपनियों का विस्तार करना है. वेब समिट कतर 2024 ने ढेरों कंपनियों को अट्रैक्ट किया है और यहां 100 से अधिक कंपनियों रजिस्ट्रेशन भी कराया, जो अलग-अलग सेक्टर से आती हैं. इसमें फिनटेक कंपनियां और कई टेक कंपनियां भी शामिल हैं. 

कतर डेवलपमेंट बैंक (QDB) दे रहा है सहायता 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम का नाम Startup Qatar Investment Program है. इसको कतर डेवलपमेंट बैंक (QDB) ने सहायता की है. इस फंड के तहत 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर को रिजर्व किया है. भारतीय करेंसी में अगर कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 828 करोड़ रुपये बनता है. 

फंड देने का ये है बनाया प्लान 

QDB ने खुलासा किया है कि इस प्रोग्राम के तहत 5 लाख अमेरिकी डॉलर उन स्टार्टअप को दिया जाएगा, जो कतर में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन कंपनियों के विकास में लगाएं जाएंगे, जो अपना ऑपरेशन मिडल ईस्ट के देशों में करेंगी. स्टार्टअप की मदद से लिए एक्सपर्ट की सहायता भी दी जाएगी. साथ ही देश में टैक्स, रजिस्ट्रेशन आदि में छूट का ऐलान किया है.  

Advertisement

वेबसाइट्स पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम में करीब 15 सेक्टर पर टारगेट किया जाएगा. इसमें फिनटेक, क्लीन टेक, एग्रीटेक, B2B SaaS, हेल्थ टेक, मार्केटप्लेस, प्रोपटेक, AI & ML और रोबोटिक्स आदि शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

टेक्नोलॉजी सेक्टर पर सबसे ज्यादा फोकस 

QDB CEO अब्दुलरहमान हेशम अल सोवैदी ने कहा, QDB का मकसद कतर में अलग-अलग सेक्टर का विस्तार करना है. खासतौर से टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्टार्टअप. उन्होंने आगे कहा कि इस कोशिश से हम नए टैलेंट को अट्रैक्ट कर सकते हैं और पुराने टैलेंट को यही रोक सकेंगे. यह सब कुछ कतर के एंटरप्रेन्योरिप ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने के काम आएगा. 

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, सालभर के लिए फ्री मिलेंगे 23 OTT Apps

टेक ईको सिस्टम डेवलप करने की कोशिश 

यह प्रोग्राम टेक ईको सिस्टम डेवलप करने के लिए एक जरूरी कदम है. इसकी मदद से कतर अपने पड़ोसी प्रतिद्वंदी देश जैसे सउदी अरब और UAE से आगे निकलना चाहता है. मार्केट डेटा ट्रैकर एजेंसी मैग्निट के द्वारा शेयर किए गए आकड़ों से पता चलता है कि MENA सेक्टर में बीते साल कतर सिर्फ 6 पर्सेंट डील्स का प्रतिनिध्व करता था और इसका निवेश सिर्फ 43 मिलियन कतर रियाल था. 2023 में इसके एकदम अलग सऊदी अरब का हिस्सा 52 परसेंट का था, वहीं डील्स के मामले में यूएई का दबदबा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement