भारत के दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में सोमवार शाम को PhonePe की सर्विस अचानक ठप पड़ गईं, जिसके कुछ देर बाद ही ये सर्विस दोबारा पटरी पर लौट आईं. इस दौरान बहुत से यूजर्स PhonePe पेमेंट नहीं कर पाए. ऐसे में जो भी यूजर्स PhonePe से पेमेंट करना चाहते थे, उनको इस समस्या का सामना करना पड़ा.
Downdetector से पता चला था कि आउटेज की शुरुआत करीब सोमवार शाम को हुई और कुछ ही समय में सैकड़ों लोगों ने रिपोर्ट दर्ज की. इस दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस परेशानी को लेकर पोस्ट किया. बहुत से यूजर्स ने पेमेंट ना कर पाने के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.
दरअसल, PhonePe के फाउंडर और CTO राहुल चारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया और उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को अचानक से उनके प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट फेल होने लगीं. पोस्ट के आखिरी में उन्होंने इसको लेकर माफी भी मांगी.
PhonePe के फाउंडर का पोस्ट
Paytm और अन्य ऐप करते रहे काम
इस दौरान Paytm और अन्य पेमेंट्स की सर्विस अपना काम करती रहीं. हालांकि जो यूजर्स PhonePe पर पेमेंट करना चाहते उनको पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा जो यूजर्स Paytm से Paytm पर पेमेंट कर रहे थे, उनको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. Paytm ने इसको लेकर पोस्ट किया और बताया कि सब कुछ ठीक है और UPI काम कर रहा है.
Paytm ने किया पोस्ट
ह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा
सोशल मीडिया पर शेयर हुए पोस्ट
सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने पेमेंट ना होने पर स्क्रीनशॉट्श को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि पेमेंट करने में परेशानी आई थी, हालांकि PhonePe की तरफ से बाद में जानकारी दी गई, जिसके बाद सब कुछ साफ हो गया.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
क्या है UPI?
UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है. यह एक पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया गया है. UPI यूजर्स को फोन से बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
aajtak.in