UBON ने भारत में लॉन्च किया डिटेचबल बैटरी वाला नेकबैंड, 100 घंटे तक चलेगी बैटरी, इतनी है कीमत

कम बजट में अच्छी बैटरी वाले TWS या नेकबैंड के ऑप्शन बहुत कम है. खासकर जब बजट 1500 रुपये से कम का हो. ऐसे में UBON ने एक यूनिक प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो गजब के फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको डिटैचेबल बैटरी मिलती है. यानी आप बैटरी को नेकबैंड से अलग करके चार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस यूनिक प्रोडक्ट की कीमत और खास बातें.

Advertisement
ubon CL 35 ubon CL 35

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

हेडफोन, TWS और नेकबैंड के साथ एक बड़ी समस्या बैटरी बैकअप की रहती है. खासकर जब हम कहीं ट्रैवल कर रहे होते हैं. उस दौरान हम इन डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जल्द बैटरी खत्म हो जाना हमारे एक्सपीरियंस को बिगाड़ देता है. TWS की बात करें तो यह भी 2 से 3 घंटे ही चलता है, दोबारा चार्ज करने के लिए हमें इसे वापस केस में रखना होता है.

Advertisement

दोबारा चार्ज होने के बाद ही हम इसे यूज़ कर पाते हैं. नेकबैंड की बात करें तो इसमें भी वही समस्या है. हालांकि, नेकबैंड का बैटरी बैकअप TWS से अच्छा होता है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए UBON ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है.

भारतीय ब्रैंड UBON ने अपनी बुलेट सीरीज के तहत CL-35 नेकबैंड लॉन्च किया है. यह पहला ऐसा नेकबैंड है, जो डिटेचबल बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन? 

UBON CL-35 ब्लूटूथ नेकबैंड में 10mm का ड्राइवर लगा है, जो डीप बास और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है. नेकबैंड में एक्टिव नॉयस कैंसलेशन है, जो कॉल पर बात करते समय बैकग्राउंड डिस्टरबेंस को कम करता है.

नेकबैंड का सबसे खास फीचर इसकी डिटेचेबल बैटरी है. मतलब ये कि बैटरी नेकबैंड से अलग हो जाती हैं. बैटरी को नेकबैंड से अटैच करने के लिए इसमें Type-C कनेक्टर दिया गया है.

Advertisement

UBON CL-35 में 350mAh की दो बैटरी मिलती हैं, जो 100 घंटे का प्लेबैक टाइम देती हैं. बैटरी को फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगेगा. कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 1000 घंटे तक है.

नेकबैंड की मैटेलिक टिप पर वॉल्यूम कंट्रोल बटन और वॉयस असिस्टेंट बटन है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन वाइब्रेशन मिलता है, जो नोटिफिकेशन और कॉल आने पर वाइब्रेट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 मिलता है. इसकी रेंज 10 मीटर है. नेकबैंड 3 कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और ग्रीन ऑप्शन में मिलता है.

कितनी कीमत में और कहां मिलेगा UBON CL 35?

UBON CL 35 की कीमत 2499 रुपये है. हालांकि, कंपनी अभी इसे 1399 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑफर कर रही है. इस वायरलेस नेकबैंड को आप UBON की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement