Learn English: अपने मोबाइल की मदद से खेल-खेल में सीखें इंग्लिश बोलना, ये टॉप-5 ऐप्स आएंगे काम

Learn English: अगर आप English सीखना चाहते हैं तो ऐप्स और वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही पांच ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
Learn English Learn English

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • खेल-खेल में सीखें English बोलना
  • इन पांच ऐप्स से मिलेगी मदद

आज के समय में English सीखना काफी जरूरी है. ज्यादातर काम English में ही होते हैं. इसे आप घर बैठे ऐप्स की मदद से भी सीख सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप खेल-खेल में इंग्लिश सीख सकते हैं. 

Duolingo 

दूसरी भाषाओं को सीखने के लिए Duolingo काफी पॉपुलर ऐप है. ये पर्सनलाइज्ड English-लर्निंग ऐप खेल-खेल में आपको अंग्रेजी सीखा देता है. कोई सवाल होने पर आप इसमें मैसेज बोर्ड से फेलो स्टूडेंट्स से मदद भी ले सकते हैं. ये ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

Rosetta Stone 

Rosetta Stone से आप वोकैबलरी और इंग्लिश ग्रामर सीख सकते हैं. इसमें आप वर्ड्स को प्रोनाउंस करना भी सीख सकते हैं. ये आपको ऑफलाइन सीखने के लिए ऑडियो लेशन डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है. इसे मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है. 

FluentU

ये ऐप रियल वर्ल्ड से इंग्लिश लैंग्वेज को सोर्स करता है. इसमें न्यूज, म्यूजिक वीडियो और कर्मिशियल्स शामिल हैं. इंटरैक्टिव कैप्शन से आप किसी वर्ड पर क्लिक करके उसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये फ्री ट्रायल और मंथली पेड सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है. 

Hello English 

अगर आप बेसिक्स समझते हैं लेकिन आप इंग्लिश को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऐप काफी उपयोगी साबित होगा. ये ऐप लैंग्वेज टेस्ट से शुरू करता है और English लेशन आपके टेस्ट रिजल्ट के अनुसार सर्व करता है. इसमें आप गेम खेल कर भी इंग्लिश सीख सकते हैं.

Advertisement

HelloTalk

HelloTalk की मदद से आप इंग्लिश में बातचीत कर सकते हैं. आप दुनियाभर के इंग्लिश बोलने वाले लोगों से टैक्सट, वॉयस रिकॉर्डिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं. आप नेटिव स्पीकर्स से फीडबैक भी ले सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement