Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Twitter: फिर रोकी गई अकाउंट्स को ब्लू टिक देने की प्रक्रिया, ये है वजह
Twitter ने पिछले हफ्ते से ही वेरिफिकेशन के लिए फिर से रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना शुरू किया था. ये प्रक्रिया 2017 से बंद थी, जो पिछले हफ्ते से ही शुरू की गई थी. इस प्रक्रिया के जरिए अकाउंट वेरिफाई होने पर ब्लू टिक दिया जाता है. हालांकि, कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि ब्लू बैज वेरिफिकेशन को उम्मीद से ज्यादा रिक्वेस्ट आने के बाद फिलहाल रोक दिया गया है.

Advertisement

Amazon के शॉपिंग ऐप से अब फ्री में पढ़ें आर्टिकल्स, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, ऑटो जैसी कई कैटेगरी शामिल
Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट और ऐप में  एक ‘Featured Articles' सेक्शन को ऐड किया है. फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. इससे रीडर्स मुफ्त में आर्टिकल पढ़ सकते हैं. इस नए सेक्शन को Amazon ने साइलेंट तरीके से अपनी वेबसाइट और ऐप पर ऐड किया है. इसमें कई कैटेगरी जैसे- एक्सक्लूसिव, स्पोर्ट्स, ऑटो, इंटरटेनमेंट और पॉलिक्स शामिल हैं.

WhatsApp: नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर भी ऐप के सभी फीचर्स करेंगे काम
जिन वॉट्सऐप यूजर्स ने अभी तक ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया है उनके लिए एक राहत भरी खबर है. फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने कहा है कि जिन यूजर्स ने अभी तक नए टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट नहीं किया है उनके किसी भी फंक्शन को लिमिट नहीं किया जाएगा.

Advertisement

Realme X7 Max 5G भारत में 31 मई को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत, फीचर्स
Realme X7 Max 5G को भारत में  31 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग फोन के लिए कंपनी लगातार नए-नए टीजर्स जारी कर रही है. टीजर्स के जरिए कंपनी ने इस फोन के काफी सारे फीचर्स की जानकारी दे दी है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आएगा.

नया नियम: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को प्रमोशनल कंटेंट पर लेबल देना होगा जरूरी
इंस्टाग्राम जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए विज्ञापन करने वाले इन्फ्लुएंसर्स के लिए एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स या उनके रिप्रेजेंटेटिव द्वारा पब्लिश किए गए सभी प्रमोशनल कंटेंट पर एक डिस्क्लोजर लेबल होना जरूरी है, जो स्पष्ट रूप से बताता हो कि ये कंटेंट एक विज्ञापन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement