Advertisement

Daily Tech Update LIVE: गैजेट्स पर मिल रहे हैं डिस्काउंट, पढ़ें टेक की खबरें - दिन भर

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2020, 7:35 PM IST

स्वागत है आपका हमारे इस टेक ब्लॉग में जहां हम आपको रोजाना टेक्नोलॉजी की हर बड़ी छोटी खबरों के बारे में बताते हैं. फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो रही है और इसी के साथ स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स खरीदने का भी अच्छा मौका. इसके अलावा टेक वर्ल्ड की हर खबरें रियल टाइम बताएंगे.

Tech update
7:35 PM (5 वर्ष पहले)

Mi True Wireless Earphones 2 Basic भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

Mi True Wireless Earphones 2 Basic TWS ईयरबड्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल एक नए ऑडियो प्रोडक्ट का टीजर कंपनी ने जारी किया है, जिसे Mi True Wireless Earphones 2 Basic का ही माना जा रहा है. इन TWS ईयरबड्स की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल जुलाई में यूरोप में की गई थी. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

7:30 PM (5 वर्ष पहले)

Galaxy F41 भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी-64MP कैमरा, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Galaxy F14 के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इसकी बिक्री भारत में 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

7:28 PM (5 वर्ष पहले)

यहां जानें Amazon प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप पाने का तरीका

Posted by :- Saket Baghel

फेस्टिव सीजन की शुरुआत भारत में हो गई है. ऐसे में फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन दोनों ने ही अपने-अपने फेस्टिवल सेल की घोषणा भी कर दी है. सेल की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. इन सेल्स में प्रीमियम मेंबर्स को डील्स का ऐक्सेस पहले मिलेगा. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

6:28 PM (5 वर्ष पहले)

nstagram का नया हिडेन फीचर, चेंज कर सकते हैं इंस्टा का आइकॉन-लोगो

Posted by :- Munzir Ahmad

Instagram के 10 साल पूरे हो गए है और इसी मौक़े पर एक ख़ास फ़ीचर दिया गया है. इस फ़ीचर के तहत आप Instagram ऐप का आइकॉन अपने फ़ोन में बदल सकते हैं.

ये हिडेन फ़ीचर है और इसे ऐक्टिवेट करके आप 2010 से लेकर अब तक Instagram के अलग अलग लोगो के डिज़ाइन को सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 2010 में प्री लॉन्च ऐप का लोगो का भी ऑप्शन दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
6:28 PM (5 वर्ष पहले)

16 अक्टूबर से शुरू होगी Realme की सेल, स्मार्टफोन, हेडफोन, टीवी, वॉच समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

Posted by :- Saket Baghel

Realme फेस्टिव डेज सेल की घोषणा कर दी गई है. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर को 12AM से होगी और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल में ढेरों रियलमी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. इस लिस्ट में Realme C11, C12, C15, Realme 6, Realme X3, X3 SuperZoom और Realme X50 Pro जैसे स्मार्टफोन्स के नाम भी शामिल होंगे. इन फोन्स पर 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

5:22 PM (5 वर्ष पहले)

Moto E7 Plus Review: 5,000mAh बैटरी- 48MP रियर कैमरा, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Posted by :- Munzir Ahmad

Motorola ने हाल ही में भारत में Moto E7 Plus लॉन्च किया है. Moto E कंपनी का बजट स्मार्टफ़ोन है और इस कैटिगरी में कंपनी ने पहले काफ़ी बच्छे और बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च किेए हैं.

Moto E7 Plus कितना प्रॉमिसिंग है और रियल लाइफ़ में ये कैसा परफ़ॉर्म करता है इस रिव्यू में आपको बताते हैं. इस फ़ोन की क़ीमत 9,499 रुपये है. यहां क्लिक करके पढ़ें फुल रिव्यू.. 

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

Jio से मुकाबले के लिए वापस आया Airtel का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Posted by :- Saket Baghel

मुकेश अंबनी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो ने हाल ही में कुछ नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए थे. ऐसे में जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को वापस से पेश किया है. पहले ये प्लान चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे देशभर में उपलब्ध करा दिया गया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

2:51 PM (5 वर्ष पहले)

Samsung के इन स्मार्ट टीवी के साथ फ़्री मिल रहे हैं Galaxy Fold, Galaxy S20 Ultra

Posted by :- Munzir Ahmad

फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही Samsung ने होम अप्लाइंस पर डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. सैमसंग ने Home, Festive Home के नाम से ये ऑफर शुरू किया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

12:56 PM (5 वर्ष पहले)

Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 11 पर मिलेगी बड़ी छूट

Posted by :- Saket Baghel

Apple iPhone 11 को ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान काफी कम कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा. ऐमेजॉन के फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 16 अक्टूबर से और बाकी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से होगी. यहां क्लिक कर जानें पूरी खबर.

Advertisement
12:55 PM (5 वर्ष पहले)

Samsung Galaxy F41 आज भारत में होगा लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

Samsung Galaxy F41 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ये अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा. जारी टीजर के मुताबिक इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी और सुपर AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 64MP मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

12:54 PM (5 वर्ष पहले)

Redmi 9i की भारत में सेल आज, कीमत 8,299 रुपये से शुरू, जानें ऑफर्स

Posted by :- Saket Baghel

Redmi 9i को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया गया था. ये फोन शाओमी के Redmi 9 सीरीज का हिस्सा है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

12:53 PM (5 वर्ष पहले)

90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरा वाले Realme 7 की भारत में सेल आज

Posted by :- Saket Baghel

Realme 7 को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस फोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. ये फोन दो वेरिएंट में आता है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और Helio G95 प्रोसेसर मिलता है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

12:26 PM (5 वर्ष पहले)

Echo स्पीकर्स, FireTV और Kindle पर मिलेगा हेवी डिस्काउंट, 2,249 रुपये से शुरू क़ीमत

Posted by :- Munzir Ahmad

Amazon Great Indian Festival सेल की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. इस लिंक पर क्लिक करके आप ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं. 

12:24 PM (5 वर्ष पहले)

6,000mAh बैटरी, 64MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा Galaxy M31 Prime

Posted by :- Munzir Ahmad

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारत में जल्द ही Galaxy M31 Prime लॉन्च करेगी. Amazon India की वेबसाइट से ये हिंट मिला है.

Amazon India पर इस फ़ोन के लिए ख़ास पेज तैयार किया गया है. इसमें फ़ोन की कुछ ख़ासियतें लिखी हैं, लेकिन ये साफ़ नहीं की ये किस सेग्मेंट का स्मार्टफ़ोन होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..