सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी अपने इन ऐप से हटाएगी विज्ञापन

सैमसंग के स्मार्टफोन्स में कंपनी के जो ऐप्स होते हैं उनमें ऐड्स मिलते हैं. कई यूजर्स इससे परेशान भी रहते हैं. अब कंपनी इन ऐड्स को हटाने की तैयारी में है.

Advertisement
Photo for representaiton Photo for representaiton

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • सैमसंग अपने स्टॉक ऐप्स से विज्ञापन हटाने वाला है.
  • सैमसंग वेदर और सैमसंग पे जैसे ऐप्स में दिखते हैं ऐड्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने ऐलान किया है कि वो अपने डिफॉल्ट स्मार्टफोन ऐप से विज्ञापन हटा रहा है. वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने ये कन्फर्म कर दिया है.  

Yonhap की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैसमंग के वेदर, सैमसंग पे और सैमसंग थीम ऐप से ऐड्स हटा दिए जाएंगे. गौरतलब है कि सैमसंग स्मार्टफोन्स में कंपनी के जो ऐप्स होते हैं उनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं. 

Advertisement

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ने ये तय किया है कि अपने प्रोपराइटी ऐप्स जैसे सैमसंग वेदर, सैमसंग पे और सैमसंग थीम से ऐड आने वाले कुछ समय में हटा लिए जाएंगे. ये इसी साल किया जाएगा और अपडेट के जरिए ऐड्स हटा दिए जाएंगे. 

सैमसंग ने कहा है कि कंपनी यूजर्स के फीडबैक को महत्व देती है और बेस्ट एक्स्पीरिएंस देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस खबर से सैमसंग यूजर्स निश्चित तौर पर काफी खुश होंगे. क्योंकि सैमसंग के ऐप्स में दिए जाने वाले ऐड्स से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. 

सैमसंग अपने इन ऐप्स से ऐड्स कब तक हटा लेगा ये साफ नहीं है. लेकिन रिपोर्ट में ये साफ किय गया है कि इसी साल ऐड्स हटाए जाएंगे. OneUI के नए अपडेट के साथ इसमें बदलाव किए जाने की उम्मीद है. 

Advertisement

स्मार्टफोन में विज्ञापन एक बड़ी समस्या है. चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपमे यूजर इंटरफेस में ऐड देने को लेकर आलोचनाएं झेल चुकी है. इसी तरह ब्लॉटवेयर को लेकर भी इन कंपनियों पर कई बार आरोप लगते आए हैं. 

सैमसंग स्मार्टफोन्स में Android बेस्ड OneUI दिए जाते हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन्स में सैमसंग के अपने कुछ ऐप पहले से ही इंस्टॉल्ड मिलते हैं. सैमसंग के अलावा दूसरे ऐप्स भी इसमें पहले से इंस्टॉल्ड मिलते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement