सस्ते होंगे 5G फोन्स, लॉन्च हुआ Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, जानिए खास बातें

Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 SoC Launch: क्वालकॉम ने अपना नया प्रोसेसर लॉन्च किया है, जो एंट्री लेवल डिवाइसेस में देखने को मिलेगा. कंपनी के नए प्रोसेसर की वजह से 5G स्मार्टफोन्स की कीमत भी कम होगी. इस प्रोसेसर के साथ Xiaomi और दूसरे ब्रांड्स के सस्ते 5G स्मार्टफोन हमें देखने को मिलेंगे. इस प्रोसेसर के साथ नया फोन इस साल के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर हुआ लॉन्च Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

Qualcomm ने अपना नया प्रोसेसर लॉन्च किया है, जो बजट स्मार्टफोन्स के लिए होगा. कंपनी ने Snapdragon 4 Gen 2 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल एंट्री लेवल फोन्स में होगा. यानी हमें जल्द ही सस्ते 5G फोन्स देखने को मिलेंगे. 

Qualcomm Kryo CPU में 2GHz की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी. इसे 4nm के उसी प्रॉसेसिंग नोड पर तैयार किया गया है, जिस पर Snapdragon 4 Gen 2 काम करता है. कंपनी ने इस प्रोसेसर की तमाम डिटेल्स को लाइव कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल. 

Advertisement

Qualcomm Snapdragon 4s Gen 4 में हमें 90fps FHD+ का डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा. इस प्रोसेसर पर 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन काम कर सकेगी. इसके अलावा इस पर 12-bit IPS और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा. ये प्रोसेसर 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी GNSS (L1 + L5) के साथ NAVIC का सपोर्ट मिलेगा.

क्या है इस प्रोसेसर में खास? 

Samsung 4nm 4LPX प्रॉसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसमें बिल्ट-इन Snapdragon 5G Modem RF सिस्टम मिलेगा. इस पर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. इसमें 30 FPS पर 16MP + 16MP के डुअल कैमरा का सपोर्ट जीरो शटर लैग पर मिलेगा. इसके अलावा 32MP के सिंगल कैमरा का सपोर्ट 30FPS पर जीरो शटर लैग के साथ मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3, iPhone से होंगे फास्ट Android फोन्स?

Advertisement

108MP तक के कैमरा का सपोर्ट इस प्रोसेसर पर मिलेगा. डिस्प्ले की बात करें, तो FHD+, HD+ का सपोर्ट 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट का मिलेगा. इसमें LPDDR4X मेमोरी का सपोर्ट मिलेगा. ये प्रोसेसर टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

कब तक होगा उलपब्ध? 

Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 इस साल के आखिरी तक मार्केट में आ जाएगा. ये प्रोसेसर 100 डॉलर (लगभग 8375 रुपये) वाले फोन्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोसेसर के साथ शुरुआती डिवाइस Xiaomi लॉन्च करेगा, जिसका फोकस भारत जैसे मार्केट होंगे. 

यह भी पढ़ें: सबसे महंगे iPhone वाला खास फीचर, अब Android फोन्स पर भी मिलेगा, Qualcomm ने किया लॉन्च

नए प्रोसेसर की वजह से 5G डिवाइसेस की कीमत कम हो सकेगी. फिलहाल 10 हजार रुपये से कम बजट में हमें कई 5G फोन्स देखने को मिलते हैं. इसमें कुछ फोन्स पुराने प्रोसेसर के साथ आते हैं, तो कुछ की कीमत डिस्काउंट के बाद 10 हजार रुपये से कम होगी. इस प्रोसेसर के साथ हमें एंट्री लेवल फोन्स में 5G सपोर्ट मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement