Paytm में बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिलेगा पॉपअप, UPI को लेकर करना पड़ेगा ये काम

Paytm यूजर्स को जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अब यूजर्स को नई UPI ID को चुनना पड़ सकता है. दरअसल, Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है कि वह अपने यूजर्स को न्यू बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है . आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Paytm में होगा नया बदलाव. Paytm में होगा नया बदलाव.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

Paytm बीते लंबे समय चर्चा में है, जहां पहले पेटीएम बैंक (Paytm Bank) पर RBI पहले ही रोक लगा चुकी है और अब इस कड़ी में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जल्द ही यूजर्स को अपना UPI ID को बदलना पड़ सकता है. 

दरअसल, अभी Paytm यूजर्स की UPI ID 987XXXXXXX@Paytm होती है, लेकिन जल्द ही कंपनी की तरफ से यूजर्स को नई UPI ID में माइग्रेट करने की सुविधा मिलेगी. यूजर्स जल्द ही पार्टनर बैंक के साथ UPI ID को चेंज कर पाएंगे. 

Advertisement

Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ अप्रूवल मिल चुका है कि वह अपने यूजर्स को न्यू पार्टनर बैंक के साथ माइग्रेट कर सकते हैं  और फिर वह आगे अपनी पेमेंट्स को जारी रख पाएंगे.  

यह भी पढ़ें: Paytm FASTag, रिचार्ज और UPI... जानिए कौन-सी सर्विसेस आज से हुईं बंद और कौन-सी चलेंगी?

NPCI ने 14 मार्च 2024 को OCL को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में काम करने की मंजूरी दी थी, उसके बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप की. ये बैंक अब TRAP के तहत पेटीएम यूजर्स को सुविधा देंगे. 

यह भी पढ़ें: Paytm को UPI चलाने के लिए NPCI से मिली हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बदलाव के तहत सभी Paytm UPI यूजर्स को जल्द ही एक पॉपअप मिलेगा. इस पॉपअप के जरिए यूजर्स से सहमति मांगी जाएगी और उन्हें ऊपर बताए गए चार बैंक में से किसी एक बैंक के UPI हैंडल जैसे @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से एक चुनना होगा.

Advertisement

इसके बाद वे यूजर्स Paytm पर पहले ही तरह ही UPI सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें वे आसानी से पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर पाएंगे. हालांकि QR Code आदि में बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement