Paytm लाया नया फीचर, दिलाएगा कंफर्म ट्रेन सीट, जानिए क्या है प्रोसेस

Paytm ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आम लोगों को ट्रेन में कंफर्म सीट पाने का मौका मिलेगा. पेटीएम के इस फीचर का नाम Guaranteed Seat Assistance है. इसमें यूजर्स को कई ट्रेन से टिकट बुकिंग का फीचर मिलेगा. इसमें यूजर्स को मल्टीपल ट्रेन और स्टेशन के ऑप्शन नजर आएंगे.आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Paytm करेगा ट्रेन में कंफर्म सीट बुकिंग में मदद. Paytm करेगा ट्रेन में कंफर्म सीट बुकिंग में मदद.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

Paytm ने एक नया फीचर इंट्रूड्यूस किया है, जो ट्रेन में कंफर्म सीट दिलाने के काम आएगा. Paytm  के इस फीचर का नाम Guaranteed Seat Assistance है. इस फीचर के बाद ट्रैवल एजेंट पर आपकी निर्भरता कम हो सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

दरअसल, फेस्टिव सीज़न करीब है. दिवाली, छठ और कई त्योहार आ रहे हैं. फेस्टिव सीज़न के दौरान कई लोग घर, रिश्तेदार या फिर अन्य लोकेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. सभी लोग चाहते हैं कि सफर शुरू होने से पहले उनकी सीट कंफर्म हो जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः फोन चोरी या गुम होने पर ऐसे ब्लॉक करें Paytm, जिंदगी भर की कमाई रहेगी सेफ

Paytm ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए लाया नया फीचर 

ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए Paytm ने नया फीचर पेश किया है. पेटीएम के इस फीचर्स की मदद से यूजर्स ट्रेन टिकट बुकिंग आसानी से कर सकेंगे. पेटीएम का यह फीचर ट्रैवल एजेंट पर निर्भरता को कम करेगा. साथ ही ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए लंबी लाइनों से भी छुटकारा दिलाएगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर नया पेमेंट फीचर, क्या Paytm और PhonePay की तरह करेगा काम?

सीट बुकिंग में नजर आएंगे कई ट्रेन के ऑप्शन 

Paytm का यह फीचर सीट  बुकिंग के दौरान ढेरों ट्रेन से ऑप्शन दिखाएगा. ऐसे में यूजर्स अपनी प्रिफ्रेंस के आधार पर ट्रेन में टिकट बुकिंग कर सकते हैं.Paytm  के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को कई अल्टरनेटिव ट्रेन के साथ अल्टरनेट स्टेशन के भी ऑप्शन दिखाएगा. अगर किसी करीबी स्टेशन से कंफर्म सीट का टिकट मिल सकता है, तो यह उसका भी सजेशन देता है. ऐसे में यूजर्स को कंफर्म सीट पाने का चांस बढ़ जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Paytm आधी कीमत में बेचेगा टमाटर, घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर, ये होंगे दाम

Paytm फीचर का कैसे करें यूज़ 

Paytm के इस लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके हर एक प्रोसेस के बारे में बताएंगे. 

Paytm App ओपेन करें. इसके बाद आपके डेस्टिनेशन वाली ट्रेन सर्च करें. अगर आप ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान  Waitlist पर सिलेक्ट करते हैं, तो आपको कुछ अल्टरनेटिव स्टेशन नजर आएंगे. इसके बाद यूजर्स उस करीबी स्टेशन से अपना टिकट बुक करा सकते हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement