OnePlus ने शुरुआत में स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, लेकिन धीरे धीरे कंपनी ने दूसरे प्रोडक्ट्स भी लाने शुरू कर दिए. फ़िलहाल कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी और इयरफोन्स भारत में लॉन्च कर चुकी है और अब बारी है स्मार्ट वॉच की.
कई बार OnePlus के स्मार्ट वॉच से जुड़ी ख़बरें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार एक तरह से कंपनी ने ये कन्फर्म कर दिया है. OnePlus CEO Pete Lau ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया है कि कंपनी OnePlus स्मार्ट वॉच लेकर आ रही है.
OnePlus Watch गूगल के Wear OS पर चलेगी और कंपनी के सीईओ ने कहा है कि इसके लिए कंपनी गूगल के साथ काम कर रही है ताकि Wear OS इकोसिस्टम, एंड्रॉयड टीवी और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को बेहतर तरीके से कनेक्टिविटी दी जा सके.
OnePlus के सीईओ ने ये तो नहीं बताया है कि OnePlus Watch लॉन्च कब होगी और इसमें क्या खास होगा, लेकिन उन्होंने ये जरूर हिंट दिया है कि ये Apple Watch के कैटिगरी का होगा.
Apple Watch की बात करें तो ये Apple के इकोसिस्टम के साथ बेहतरीन तरीके से काम करता है. लेकिन Android के Wear OS के साथ अभी ये समस्या है. इसलिए Pete Lau ने कहा है कि Wear OS में अभी और बेहतर होने की गुंजाइश है, ताकि ये सभी डिवाइस के साथ बेहतर तरीके से काम कर सके.
InputMag को दिए एक इंटरव्यू में OnePlus के सीईओ ने कहा है कि स्मार्ट वॉच ऐसी होनी चाहिए जिससे स्मार्ट डिस्प्ले को भी कंट्रोल कर सकें या स्मार्ट वॉच ये डिटेक्ट कर ले की आप सो गए हैं और ऐसे में स्मार्ट डिस्प्ले को स्लीप पर डाल दे.
OnePlus स्मार्ट वॉच के लॉन्च की फ़िलहाल कोई टाइमलाइन नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे कंपनी अगले साल के फ़र्स्ट हाफ़ में लॉन्च कर सकती है. ये भी मुमकिन है कि कंपनी मार्च या अप्रैल में OnePlus 9 के साथ OnePlus स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दे.
मुन्ज़िर अहमद