One Plus 9, 9 Pro की तस्वीरें लॉन्च से पहले आईं सामने, यहां देखें

One Plus 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में One Plus 9 और One Plus 9 Pro शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में एक अफोर्डेबल फोन One Plus 9E को भी लॉन्च किया जाएगा. One Plus 9 सीरीज के लॉन्च से पहले ही कई बार इसके स्पोसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं. साथ ही भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
OnePlus 9 Pro OnePlus 9 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • One Plus 9 स्टेलर ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन में आ सकता है
  • One Plus 9 Pro एस्ट्रल ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है
  • One Plus 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा

One Plus 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में One Plus 9 और One Plus 9 Pro शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में एक अफोर्डेबल फोन One Plus 9E को भी लॉन्च किया जाएगा. One Plus 9 सीरीज के लॉन्च से पहले ही कई बार इसके स्पोसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं. साथ ही तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. अब एक बार फिर से अपकमिंग सीरीज की तस्वीरें सामने आईं हैं.   

Advertisement

पिछले हफ्ते Winfuture.de ने OnePlus 9 और 9 Pro की फोटोज शेयर की थी. अब टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस अपकमिंग सीरीज की तस्वीरें शेयर की है. लीक्ड फोटोज में दोनों ही स्मार्टफोन्स के कलर वेरिएंट्स और डिजाइन को देखा जा सकता है. जारी किए गए फोटोज से पता चलता है कि One Plus 9 स्टेलर ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन में आएगा है.

OnePlus 9, Credit- Ishan Agarwal

तीन कलर ऑप्शन के अलावा OnePlus 9 में फ्लैट डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन को भी देखा जा सकता है. एंटीना बैंड्स ना होने से ये भी समझा जा सकता है कि डिवाइस प्लास्टिक फ्रेम वाला होगा. वहीं, दूसरी तरफ टिप्स्टर के दावे के मुताबिक, OnePlus 9 Pro 5G को एस्ट्रल ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन जैसे ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है. साथ ही इसमें कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले और ग्लास बैक मिलना जारी रहेगा.  

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9 5G 6.5-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है. दूसरी ओर One Plus 9 Pro में 6.67-इंच की AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों फोन्स में 12GB तक LPDDR5 रैम 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है.

OnePlus 9 Pro, Credit- Ishan Agarwal

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 और 9 Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, OnePlus 9 के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. वहीं, प्रो मॉडल में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक 8MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP डेप्थ लेंलप दिया जा सकता है.

साथ ही आपको बता दें OnePlus 9 5G और 9 Pro 5G में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दिए जाने की भी जानकारी मिली है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement