अंतरिक्ष में पहुंचा Nikon Z9 कैमरा, पृथ्वी की तस्वीरें करेगा क्लिक, जानिए इसकी खास बातें

Nikon Z9 Price in India: नासा के साथ मिलकर निकॉन ने अपना मिररलेस कैमरा स्पेस में भेजा है. हम बात कर रहे हैं Nikon Z9 की, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंच चुका है. इसका इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें खींचने के लिए किया जाएगा. ये पहला मिररलेस कैमरा है, जिसे स्पेस स्टेशन भेजा गया है. आइए जानते हैं इस कैमरे की खास बातें.

Advertisement
Nikon ने अंतरिक्ष में भेजा खास कैमरा Nikon ने अंतरिक्ष में भेजा खास कैमरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

Nikon का कैमरा स्पेस में पहुंच चुका है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मिररलेस कैमरे, Nikon Z9 को Cygnus कार्गो एयरक्राफ्ट के साथ स्पेस में भेजा है, जो 13 जनवरी को लॉन्च हुआ था. इस कैमरे को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रिसीव कर लिया गया है. इसका इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें खींचने में किया जाएगा. 

कंपनी ने इस कैमरे के साथ NIKKOR Z लेंस भी भेजे हैं. ये Nasa और Nikon के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है. ये पहला मिररलेस कैमरा है, जिसे पृथ्वी से स्पेस में भेजा गया है. आइए जानते हैं इस कैमरा की खास बातें. 

Advertisement

क्या है इस कैमरे के बारे में खास? 

Nikon Z9 को स्पेस में काम करने हिसाब से तैयार किया गया है. इसके लिए कस्टम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है, जो स्पेस की एक्स्ट्रीम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है. इसकी मदद से क्रिस्प और डिटेल फोटोज क्लिक की जा सकती हैं. एस्ट्रोनॉट इस कैमरे का इस्तेमाल करके पृथ्वी और दूसरे सेलेस्टियल ऑब्जेक्ट की फोटोज क्लिक करेंगे. 

यह भी पढ़ें: कबूतर में फिट किया जाता है स्पाई कैमरा, अमेरिकन इंटेलिजेंस एजेंसी ने बताया ऐसे होती है जासूसी

इससे ऐस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में कैमरा यूज करने का पर्सनल एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इन सभी का इस्तेमाल भविष्य की रिसर्च और एजुकेशन में किया जा सकेगा. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब Nikon ने NASA के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों के साझेदारी दशकों पुरानी है. 

Advertisement

1971 में जब NASA ने Apollo 15 को लॉन्च किया था, तो Nikon के साथ पार्टनरशिप की थी. उस वक्त Nikon के कैमरों का इस्तेमाल इतिहास को तस्वीरों में कैद करने के लिए किया गया था. बता दें कि Nikon Z सीरीज को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था और ब्रांड लगातार इस पर काम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra: फर्स्ट इंप्रेशन में देखें डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और Galaxy AI फीचर्स

कितनी है कीमत? 

दिखने में ये कैमरा किसी दूसरे डिजिटल कैमरा जैसा ही है, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी और फ्रेमवर्क सामान्य कैमरों से बहुत अलग है. इन कैमरों को स्पेस स्टेशन में मौजूद Nikon D6 और D5 से रिप्लेस किया जाएगा. ये पहला मिररलेस कैमरा होगा, जो स्पेस क्रू इस्तेमाल करेगा.

Nikon Z9 की कीमत काफी ज्यादा है. इसकी DSLR कैमरे के बॉडी की कीमत ही 4,75,995 रुपये है. लेंस के साथ इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. आप इसे निकॉन की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement