MWC 2025: आ गया दुनिया का पहला PetPhone, दूर से भी कर सकते हैं पालतू जानवरों से बात

अब तक फोन्स का इस्तेमाल इंसानों से बातचीत के लिए होता था, लेकिन एक कंपनी नया कॉन्सेप्ट लेकर आई है. ये कॉन्सेप्ट जानवरों के लिए फोन का है. इसकी मदद से यूजर्स अपने पेट्स से बातचीत कर सकते हैं. इसमें लाइव चैट के साथ ही हेल्थ मॉनिटरिंग का फीचर भी मिलता है. इसकी मदद से आप अपने पेट की हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
PetPhone (फोटो- uCloudlink) PetPhone (फोटो- uCloudlink)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

MWC 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 3 मार्च से शुरू हुए इस इवेंट में कई अनोखी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स इंट्रोड्यूस हो रहे हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट uCloudlink ने पेश किया है. uCloudlink मोबाइल डेटा टैरिफ शेयरिंग में एक ग्लोबल कंपनी है. कंपनी ने ग्लोबल फर्स्ट नेटवर्क थीम के तहत अपने लेटेस्ट इनोवेशन को पेश किया है. 

ब्रांड ने पेट्स के लिए फोन लॉन्च किया है. ये दुनिया का पहला पेटफोन है. कंपनी ने बताया कि PetPhone दुनिया का पहला फोन है, जो खासतौर पर पेट्स के लिए बनाया गया है. इस फोन की मदद से पेट और उसके मालिक के बीच दो-तरफा बातचीत हो सकती है.

Advertisement

लाइव कॉल्स से हेल्थ मॉनिटरिंग तक

यानी जैसे हम और आप फोन पर बात करते हैं. वैसे ही PetPhone से मालिक और उसके पेट की बीच बातचीत हो पाएगी. इस फोन में AI पावर्ड लाइव कॉल्स, सेफ्टी के लिए 6-टेक ग्लोबल पोजिशनिंग और AI हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. AI हेल्थ मॉनिटरिंग की मदद से पेट्स की एक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक किया जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन से बुखार का चलेगा पता? ये है तरीका

कंपनी ने सिर्फ जानवरों के लिए ही नहीं बल्कि कई दूसरे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने eSIM TRIO को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को OTA SIM, eSIM और CloudSIM टेक्नोलॉजी तीनों मिलती हैं. इसकी मदद से यूजर्स को ग्लोबल कवरेज मिलेगी. साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग से भी राहत मिलेगी. 

Advertisement

दूसरे प्रोडक्ट्स भी हुए हैं पेश

इसके साथ ही कंपनी ने MeowGo G50 Max को लॉन्च किया है, जो नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल Wi-Fi हॉटस्पॉट है. ये डिवाइस HyperConn टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसकी मदद से ब्रॉडबैंड, Wi-Fi, 4G, 5G और सैटेलाइट नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ  

इसके अलावा ब्रांड ने CloudSIM Kit को लॉन्च किया है, जो प्लग एंड प्ले IoT सॉल्यूशन है. इसकी मदद से यूजर्स को अपने स्मार्ट डिवाइस पर बिना किसी हार्डवेयर मॉडिफिकेशन या सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स के इंस्टैंट ग्लोबल 4G और 5G कनेक्टिविटी मिलती रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement