Meta ने मां को जॉब से निकाला तो खुश हो गई बेटी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

हाल ही में मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में आइडिया भी नहीं था. Job जाने के बाद अक्सर लोग उदास और दुखी हो जाते हैं. लेकिन, Meta ने एक कर्मचारी को जॉब से निकाला तो उनकी 6 साल की बेटी खुश हो गई. इसकी वजह जानकार आप भी चौंक जाएंगे.

Advertisement
मेटा ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है मेटा ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने अभी हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इससे कई लोगों प्रभावित हुए हैं. इस छंटनी में Shelly Kalish नाम की एक महिला की भी नौकरी चली गई है. लेकिन, इस बात से उनकी 6 साल की बेटी खुश है. 

Business Insider की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Shelly Kalish ने बताया है कि उनकी बेटी 6 साल की है. वो उनकी जॉब जाने से खुश है. वो इसलिए खुश है क्योंकि उसको अब मां के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. ज्यादातर मेटा के कर्मचारी ने बताया है कि उनको कोई आइडिया नहीं है कि उन्हें क्यों निकाला गया. लेकिन, अपनी मां की जॉब जाने पर Shelly Kalish की बेटी काफी ज्यादा खुश है. 

सुबह उठकर चेक किया नौकरी जाने वाला मेल

उन्होंने बताया कि वो सुबह 6.30 बजे उठकर मेल चेक कर रही थी कि उन्हें टर्मिनेट किया गया है नहीं. लेकिन, मेल ने उन्हें निराश कर दिया. कंपनी ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने पति को कॉल किया. उनके पति और बच्चे ने आने के बाद उन्हें गले लगाया. 

मम्मी के साथ ज्यादा समय बिता सकेगी बेटी

बाद में उन्होंने अपनी छोटी बेटी को बताया कि उनको जॉब से निकाल दिया गया है. इस पर बेटी ने कहा उन्होंने उन्हें फायर क्यों किया है? लेकिन, बाद में उसने खुशी जाहिर की वो अब मम्मी के साथ ज्यादा समय बिता सकेगी. 

Advertisement

Shelly Kalish के अनुसार, जॉब जाना काफी निराश और दुखी करने वाली खबर थी. लेकिन, उनकी बेटी के रिएक्शन ने इसको अलग नजरिए से देखा. उनकी 6 साल की बेटी ने कहा उन्हें दुख है उन्होंने अपनी नौकरी गंवा दी है. लेकिन, अभी भी वो सबसे अच्छी मॉम है. 

मेटा कर्मचारियों को भेजे गए मेल में जकरबर्ग ने लिखा कि वो कंपनी में कई बदलाव कर रहे हैं. लेऑफ के दौरान प्रभावित हुए कर्मचारियों से उन्होंने माफी मांगी और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को जरूरी सपोर्ट और कुछ पे भी किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement