LG यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन, फ्री में देख पाएंगे 100 से ज्यादा चैनल

LG Free TV Channels: LG स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी LG स्मार्ट टीवी यूजर्स को 100 से अधिक चैनल्स का फ्री एक्सेस देगी. इन चैनल्स के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. हां, यहां पर आपको ऐड्स जरूर देखने होंगे, लेकिन सब्सक्रिप्शन या फिर सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
LG स्मार्ट टीवी LG स्मार्ट टीवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

LG इंडिया ने अपने फ्री टेलीविजन सर्विस LG Channels को एक्सपैंड करने का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस के तहत LG यूजर्स को टीवी पर फ्री में कई टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा. LG चैनल्स के तहत यूजर्स फ्री में लगभग 100 चैनल्स को देख सकते हैं. हालांकि, इन पर कंज्यूमर्स को ऐड्स देखना होगा. 

ये सर्विस LG Smart TV यूजर्स को मिलेगी. यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन या पेमेंट के बहुत से कंटेंट को देख पाएंगे. कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के चैनल्स ऑफर करेगी. इसमें म्यूजिक, न्यूज, किड्स, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल कैटेगरी के चैनल्स मिलेंगे. 

Advertisement

नहीं चाहिए होगा कोई सब्सक्रिप्शन

यूजर्स इन कैटेगरी के कंटेंट्स को सीधे अपनी LG Smart TV पर देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें ना तो किसी ओटीटी सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी ना ही सेट-टॉप बॉक्स की. इस प्लेटफॉर्म को बड़ी संख्या में यूजर्स को टार्गेट करने के लिए तैयार किया गया है. यही वजह है कि इसमें अलग-अलग कैटेगरी के चैनल को टार्गेट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: JioTele OS वाला पहला Smart TV हुआ लॉन्च, इतने रुपये है कीमत

यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी, इंग्लिश और दूसरी रीजनल लैंग्वेज में कंटेंट मिलेंगे. ऐसी ही सुविधा सैमसंग भी अपने यूजर्स को देता है. अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्ट टीवी है, तो आप सैमसंग टीवी प्लस ऐप्लिकेशन की मदद से 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स को फ्री में देख सकते हैं. 

Advertisement

नॉन-LG यूजर्स के पास भी है ऐसा ऑप्शन

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने संकेत दिया है कि वो अपनी सर्विस का विस्तार करते रहेंगे. इसके लिए अपने पोर्टफोलियो में कंपनी नए चैनल्स को भी जोड़ेगी, जिससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा कंटेंट का विकल्प मिलेगा. इन चैनल्स को LG की टीवी पर LG Channels ऐप्लिकेशन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Black+Decker ने भारत में लॉन्च की Smart TV सीरीज, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

अगर आपके पास LG या फिर सैमसंग का टीवी नहीं है, तो फिर आप कई चैनल्स को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट टीवी होना चाहिए. आपको सरकारी ऐप WAVES को डाउनलोड करना होगा. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस पर भी आप फ्री डिश वाले सभी चैनल्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन या सेट-टॉप बॉक्स के देख पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement