Just Corseca Stallion नेकबैंड लॉन्च, सिंगल चार्ज में 100 घंटे करें यूज, जानिए कीमत और फीचर

Just Corseca Neckband: ईयरबड्स या फिर नेकबैंड के साथ बैटरी बैकअप एक बड़ी समस्या होती है. Just Corseca ने एक नया नेकबैंड लॉन्च किया है, जो कंपनी के मुताबिक 100 घंटे तक यूज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Just Corseca Just Corseca

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • Just Corseca ने लॉन्च किया नया नेकबैंड
  • सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक कर सकेंगे यूज
  • 800mAh की बैटरी के साथ आता है डिवाइस

Just Corseca ने भारतीय बाजार में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एडवॉन्स टेक्नोलॉजी से लैस Stallion नेकबैंड लॉन्च किया है, जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है. कंपनी ने इस बैंड में कैमरा यूज करने के लिए अलग से एक बटन भी दिया है, जो इसे खास बनाता है.

ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ आने वाला यह नेकबैंड 100 घंटे के म्यूजिक टाइम के साथ आता है. ब्रांड की मानें तो महज 10 मिनट चार्ज करके इसे 10 घंटे तक यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Just Corseca Stallion नेकबैंड के फीचर्स

कंपनी की मानें तो इस नेकबैंड को फिटनेस प्रेमी, ट्रैवलर और ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लंबी बैटरी और बेहतर क्वालिटी पर फोकस रखते हैं. इसका डिजाइन भी कुछ ऐसा ही है, जो प्रीमियम दिखता है. ब्रांड की मानें तो सिंगल चार्ज में यह डिवाइस 100 घंटे तक का म्यूजिक टाइम ऑफर करता है. 

इसमें 70 घंटे तक टॉक टाइम और 400 घंटे का स्टैंड बाय टाइम मिलेगा. Just Corseca Stallion नेकबैंड में 800mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्ले टाइम ऑफर करता है. डिवाइस IPX8 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है. 

Just Corseca Stallion नेकबैंड में मजबूत सिलिकॉन रबर का इस्तेमाल किया गया है. महज 10 मिनट चार्ज करके यूजर्स इस पर 10 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. नेकबैंड टाइप-सी USB पोर्ट के साथ आता है. यूजर्स इसे पूरे दिन बिना किसी दिक्कत के यूज कर सकते हैं. नेकबैंड को फुल चार्ज होने में लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगता है. डिवाइस 15 मीटर दूर तक आपके फोन से कनेक्ट रह सकता है.

Advertisement

कितनी है कीमत? 

इस डिवाइस को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लैक में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3,499 रुपये है और इसपर एक साल की वारंटी मिलती है. Just Corseca Stallion नेकबैंड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement