Jio के सबसे सस्ते प्लान्स, जिनमें मिलेंगी आपको अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और बहुत कुछ

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, लेकिन कुछ रिचार्ज वैल्यू प्लान की लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे. ये प्लान कम कीमत में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
Jio Jio

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. अगर आप लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए किफायती प्लान्स तलाश रहे हैं, तो कंपनी कुछ स्पेशल प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको वैल्यू प्लान्स की लिस्ट में मिल जाएगा. ये प्लान अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर आते हैं. 

इसमें कंपनी सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स भी ऑफर करती है. साथ ही आपको ऐसे प्लान्स भी मिलते हैं, जो कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं ये प्लान्स क्यों खास है और किन यूजर्स के लिए हैं. 

Advertisement

Jio 189 रुपये का प्लान 

जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो कॉलिंग, SMS के साथ डेटा भी चाहते हैं. इसके अलावा आपको रिचार्ज प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. Jio के 189 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Jio का सस्ता प्लान, जिसमें मिलेगा डेली 1GB डेटा, कॉलिंग और बहुत कुछ

जियो का 448 रुपये का प्लान 

ये प्लान उन यूजर्स लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिर्फ कॉलिंग और SMS सर्विस चाहते हैं. यानी आपको इस प्लान के साथ डेटा नहीं मिलेगा. हालांकि, आप चाहें, तो अलग से रिचार्ज करके डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS मिलते हैं. रिचार्ज में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज में आपको जियो टीवी और JioAI Cloud का एक्सेस भी मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jio का 98 दिन वाला रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और 196GB डेटा, ये है कीमत

जियो का 1748 रुपये का प्लान 

Jio का ये प्लान भी सिर्फ कॉलिंग और SMS सर्विस ऑफर करता है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म के लिए एक सस्ता रिचार्ज चाहते हैं. इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS के साथ आता है. इसमें आपको Jio TV और JioAI Cloud का एक्सेस मिलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement