घंटों डाउन रहा Instagram, कंपनी ने बताया अब सबकुछ ठीक, आउटेज के लिए मांगी माफी

Meta में लग रहा है सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. WhatsApp के बाद कंपनी का पॉपुलर ऐप Instagram डाउन हो गया था. Instagram के घंटों डाउन रहने पर कंपनी ने माफी मांगी है. एक बग की वजह से यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड हो रहे थे और वो अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.

Advertisement
Instagram हो रहा था क्रैश Instagram हो रहा था क्रैश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

Instagram सर्विस एक बार फिर कल रात में प्रभावित हो गई थी. इससे कई Instagram यूजर्स के फॉलोवर्स अचानक कम होने लगे. कई लोगों ने ये भी शिकायत की उनका अकाउंट सस्पेंड हो रहा है. कल रात प्लेटफॉर्म बार-बार क्रैश भी कर रहा था. 

ऐसा एक बग की वजह से हो रहा था. कंपनी ने कन्फर्म किया है इसको पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. यूजर्स ने बताया है कि अब वो Instagram अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं. अब उन्हें अकाउंट सस्पेंड जैसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है. 

Advertisement

फॉलोवर्स के नंबर में चेंज

लेकिन, Instagram के स्टेटमेंट के अनुसार कई लोगों के फॉलोवर्स के नंबर में चेंज देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, ये आउटेज ग्लोबल था. यानी दुनियाभर के यूजर्स पर इसका असर देखने को मिला. इस बग की शिकायत लोगों ने कल रात करीब 8 बजे से करनी शुरू की थी. ये सुबह ठीक हुआ. 

कंपनी ने भी इस बग को लेकर ट्वीट किया. ट्वीट में बताया गया कि बग के बारे उन्हें पता चल गया है और इसको फिक्स करने पर वो काम कर रहे हैं. कंपनी आज सुबह 3.30 बजे ट्वीट करके जानकारी दी इस बग को फिक्स कर लिया गया है. 

WhatsApp भी हो गया था डाउन

लेकिन, लोगों के फॉलोवर्स नंबर में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके लिए वो माफी चाहते हैं. यानी कंपनी लोगों से इसके लिए सॉरी कहा है. इस हफ्ते में Meta का ये दूसरा बड़ा आउटेज है. इससे पहले वॉट्सऐप लगभग डेढ़ घंटे के लिए बंद हो गया था. 

Advertisement

वॉट्सऐप के बंद करने की वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हो गए थे. लोगों ने इसके अल्टनेटिव ऐप जैसे सिग्नल और टेलीग्राम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, बाद में कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी. लेकिन, आउटेज की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. इस बार भी इंस्टाग्राम के इस बग की जानकारी कंपनी की ओर से डिटेल्स में नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement