सरकार के कड़े ऐतराज का असर, कुछ ही घंटों में प्ले स्टोर पर लौटे शादी डॉट कॉम समेत तमाम ऐप

Google ने प्ले स्टोर से कुछ भारतीय ऐप्स को हटाने का फैसला लिया था. इसके बाद सरकार ने गूगल के इस फैसले के प्रति ऐतराज जताया. केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के इस फैसले पर सख्त रवैया अपनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप रिमूव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके कुछ घंटे के बाद ही गूगल ने अपने फैसले को वापस ले लिया.

Advertisement
Google ने वापस लिया भारतीय ऐप्स हटाने का फैसला. Google ने वापस लिया भारतीय ऐप्स हटाने का फैसला.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

Google ने अपने प्ले स्टोर से कुछ भारतीय ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया था. गूगल के इस फैसले का पहले स्टार्टअप के CEO और फाउंडर ने विरोध किया और फिर सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया. इसके बाद गूगल ने शादी डॉट कॉम समेत कई ऐप को हटाने का फैसला वापस ले लिया. 

दरअसल, शुक्रवार शाम को सामने आई खबर में कहा था कि Google ने 10 भारतीय ऐप को Play Store से हटाने का फैसला लिया. इसमें Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल थे.  बीते साल कंपनी ने कुछ ऐप डेवलपर को चेतावनी भी दी थी. 

Advertisement

इसके बाद बाद केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के इस फैसले पर सख्त रवैया अपनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप रिमूव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार ने गूगल के साथ और ऐप मालिकों के साथ एक मीटिंग का भी आयोजन किया था, लेकिन मीटिंग से पहले ही Google ने अपना फैसला वापस ले लिया. अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि स्टार्टअप इको सिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है. 

ANI ने पोस्ट करके दी जानकारी 

क्या था पूरा मामला ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने का था. इसके बाद गूगल ने प्लेटफॉर्म ने अब इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया. दरअसल, कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरह से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की. हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

गूगल को करना पड़ा आलोचना का सामना 

गूगल के इस फैसले की आलोचना कई लोगों ने की. Kuku FM के CEO लाल चंद बिशु ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके Google की आलोचना की और उसके फैसले को गलत ठहराया. Naukri.com और 99acres के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने भी पोस्ट करके गूगल के प्रति अपनी नारागजगी जाहिर की थी. 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

इन ऐप्स पर लिया था एक्शन 

Google की तरफ से कुछ ऐप्स पर एक्शन लिया था, जिनके नाम Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप थे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement